विज्ञापन

इस जज्बे को सलाम! नहीं थी सड़क, लकवा पीड़ित बुजुर्ग महिला को कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल

गांव के लोगों का कहना है कि बीते लंबे समय से गांव में सड़क नहीं है. लेकिन प्रशासन कभी भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता.

इस जज्बे को सलाम! नहीं थी सड़क, लकवा पीड़ित बुजुर्ग महिला को कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल

अगर आपमें किसी की मदद करने की इच्छा हो तो आप कोई भी बाधा ऐसा करने से रोक नहीं सकती. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पुणे के भोर तालुका के म्हसर-बुदुक गांव से तीन किलोमीटर दूर शिंदेवस्ती गांव के रहने वाले लोगों ने. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि इस गांव में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को एकाएक लकवे का अटैक आया. समय रहते जल्द से जल्द उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाना जरूरी था. लेकिन इस गांव से लगने वाली सड़क पूरी टूटी हुई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसे में किसी वाहन के गांव तक आना पाना असंभव था. समय तेजी से बीत रहा था और बुजुर्ग महिला की हालत खराब होती जा रही थी. इस गांव में रहने वाले लोगों ने महिला को एक डाल में डालकर तीन किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाने का फैसला किया. ये फैसला इतना आसान भी नहीं था. ऐसा इसलिए क्योंकि सड़क ना होने के कारण और लगातार बारिश के बाद आने-जाने वाले रास्ते पर कीचड़ भर गया था. ऐसे में महिला को उठाकर ले जाना एक टेढ़ी खीर थी. लेकिन गांव के युवाओं ने हिम्मत नहीं हारी और बुजुर्ग महिला को अपने कंधे पर उठाकर अस्पताल तर पहुंचाया. 

Latest and Breaking News on NDTV

भोर तालुका के भाटघर धरण, निरादेवघर क्षेत्र और रायरेश्वर किले के पास स्थित धानवली जैसे कई दुर्गम डोंगरी गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. बारिश के मौसम में यदि कोई बीमार पड़ता है, सांप के कांटने का डर बना रहता है. महिलाओं को प्रसव पीड़ा होती है, तो लोगों को उन्हें डाल या डोली में बैठाकर घंटों पैदल चलकर गांव तक लाना पड़ता है. इससे मरीज की जान जाने का भी खतरा बना रहता है. लेकिन प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. म्हसरबुदुक की शिंदेवस्ती में रहने वाले 25 घर आज भी कीचड़ और अव्यवस्था में जी रहे हैं. बारिश होते ही यहां का कच्चा रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है, जिससे संचार और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा बाधित हो जाती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com