विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2016

मोहम्मद शमी को IPL 2015 में नहीं खेलने के एवज में BCCI ने दिया 2.2 करोड़ रुपये का मुआवजा

मोहम्मद शमी को IPL 2015 में नहीं खेलने के एवज में BCCI ने दिया 2.2 करोड़ रुपये का मुआवजा
टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों के साथ मोहम्मद शामी (फाइल फोटो)
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को घुटने की चोट के कारण 2015 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में नहीं खेलने से हुए नुकसान की भरपाई करते हुए बीसीसीआई ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है। वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप में खेले थे।

बीसीसीआई डॉट टीवी पर उपलब्ध बीसीसीआई की 25 लाख रुपये से ऊपर के भुगतान की जून 2016 की रिपोर्ट के अनुसार शमी को आईपीएल 2015 सत्र में चोट के कारण नहीं खेलने से हुए नुकसान के एवज में 2,23,12,500 रुपये दिए गए हैं।

शमी 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए पूरे विश्व कप में खेले थे और दर्द के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले हुई टेस्ट सीरीज में भी खेले थे। उन्होंने भारतीय टीम को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी थी। चोट के बावजूद खेलने के फैसले का उन्हें नुकसान हुआ, क्योंकि इसके कारण वह 2015 आईपीएल सत्र में नहीं खेले थे और तब उन्होंने सर्जरी करायी थी। इस वजह से बीसीसीआई ने उत्तर प्रदेश में जन्मे इस तेज गेंदबाज को अब इसका मुआवजा दिया है। विश्व कप में उन्होंने पांच मैचों में 17 विकेट चटकाए थे और टूर्नामेंट के पांचवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे।

जब भारतीय टीम ने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब शमी को हैमस्ट्रिंग चोट लग गई थी और वह एशिया कप टी-20 चैम्पियनशिप में भी नहीं खेले थे। अब वह वेस्टइंडीज जाने वाली विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के सदस्य हैं, जो चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद शमी, क्रिकेट, आईपीएल, बीसीसीआई, Mohammad Shami, Cricket, IPL, IPL 2015, BCCI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com