विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2022

Latest ICC Rankings: श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल, SA के खिलाफ प्रदर्शन का फायदा

Latest ICC Rankings: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बल्लेबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. वनडे अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत के साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराने के बावजूद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को रैंकिंग में छह स्थान का नुकसान हुआ है. वह 17वें स्थान पर हैं.

Latest ICC Rankings: श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल, SA के खिलाफ प्रदर्शन का फायदा
Sanju Samson

Latest ICC Rankings: फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बुधवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग (T20 Rankings) में बल्लेबाजों में रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं और साथ ही भारत के टॉप रैंकिंग वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में भारत की घरेलू टी20 सीरीज (India vs South Africa) के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) से पीछे हैं. सूर्यकुमार के 838 अंक हैं.

सूर्यकुमार टॉप 10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं.

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और अनुभवी विराट कोहली (Virat Kohli) क्रमश: 13वें और 14वें पायदान पर हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा 16वें स्थान पर हैं.

न्यूजीलैंड में मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मेजबान देश के डेवोन कॉनवे टॉप पांच बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं.

Video: ‘चीते की तरह तेज' Ben Stokes ने बाउंड्री पर दिखाया जलवा, शानदार फील्डिंग से बचाया Six, दर्शक देखते रह गए

Video: Ambati Rayudu को फिर आया मैदान पर गुस्सा, बीच मैच में प्लेयर से जा भिड़े, अंपायरों ने किया बीच बचाव

कॉनवे ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 70 और फिर पाकिस्तान के खिलाफ भी नाबाद 49 रन की पारी खेली. वह ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और साउथ अफ्रीका के डेविड मलान को पछाड़कर 760 रेटिंग अंक के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं.

साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम 777 अंक के साथ चौथे पायदान पर हैं. बल्लेबाजों रैंकिंग में टॉप तीन बल्लेबाज रिजवान, सूर्यकुमार और बाबर आजम (Babar Azam) अपनी पिछली रैंकिंग पर बने हुए हैं.

वनडे अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत के साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराने के बावजूद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को रैंकिंग में छह स्थान का नुकसान हुआ है. वह 17वें स्थान पर हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (India vs South Africa) से बाहर रहे कोहली और रोहित को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा हैं. कोहली सातवें जबकि रोहित आठवें स्थान पर हैं.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बल्लेबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. तीसरे वनडे में चार विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव सात स्थान के फायदे से टॉप 25 में पहुंच गए हैं.

जसप्रीत बुमराह 10वें स्थान के साथ भारत के टॉप गेंदबाज बने हुए हैं. स्पिनर युजवेंद्र चहल 20वें स्थान पर हैं.

VIDEO: टीम इंडिया ने आसमान में मनाया Hardik Pandya का Birthday, क्योंकि जमीन पर तो सभी मनाते हैं..

मल्टीप्लेक्स में INDvsPAK! अब टी20 वर्ल्ड कप के मैच INOX के सिनेमाघरों में देख सकेंगे आप, जानें डिटेल्स

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com