India tour of England, 2021: भले ही मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का मौका नहीं मिली लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी बायो-बबल से बाहर होकर सैर सपाटा करते हुए दिख रहे हैं. लेकिन सिराज अपने खाली समय का उपयोग खुद को और भी फिट करने के लिए कर रहे हैं. सिराज ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो इंग्लैंड के सड़को पर बनी सीढ़ियों पर वर्क आउट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहे हैं. सिराज ने वीडियो शेयर कर वर्कआउट करने वाली इमोजी भी पोस्ट में शेयर की है. वीडियो में तेज गेंदबाज सीढ़ियों पर तेजी से चढ़ते हुए और साथ ही नीचे उतरते हुए नजर आ रहे हैं.
हरभजन सिंह ने चुनी ऑलटाइम प्लेइंग XI, जिसे माना था गुरु उसे ही नहीं दी टीम में जगह
सिराज ने टेस्ट में डेब्यू ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करी थी. सिराज ने अपने डेब्यू सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर साबित कर दिया कि वो लंबी रेस का घोड़ा है. बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को न्यूजीलैंड ने हराकर फाइनल जीता था. भारत की हुई हार को लेकर कई दिग्गजों ने माना कि भारतीय टीम ने फाइनल के लिए जो प्लेइंग इलेवन चुनी थी उसमें कुछ गलतियां रह गई थी. यदि सिराज टीम में होते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था.
ENG vs PAK: कब से होंगे वनडे-T20 सीरीज, भारत में कैसे, कहां और किस समय देख पाएंगे मुकाबले
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (India tour of England, 2021) अगस्त में शुरू होगी. 4 अगस्त को पहला टेस्ट मैच नॉर्टिंघम में खेला जाना है. भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर से लेकर 14 सितंबर के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं