विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2021

हरभजन सिंह ने चुनी ऑलटाइम प्लेइंग XI, जिसे माना था गुरु उसे ही नहीं दी टीम में जगह

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन (Harbhajan Singh’s all-time XI) का चुनाव किया है. लॉर्ड़्स क्रिकेट ग्राउंड के फेसबुक पेज पर एक वीडियो (video) पोस्ट की गई है जिसमें भज्जी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन (XI) को चुनते हुए नजर आ रहे हैं.

हरभजन सिंह ने चुनी ऑलटाइम प्लेइंग XI, जिसे माना था गुरु उसे ही नहीं दी टीम में जगह
हरभजन सिंह की ऑल टाइम इलेवन में अनिल कुंबले को जगह नहीं

भारत के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन (Harbhajan Singh's all-time XI) का चुनाव किया है. लॉर्ड़्स क्रिकेट ग्राउंड के फेसबुक पेज पर एक वीडियो (video) पोस्ट की गई है जिसमें भज्जी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन (XI) को चुनते हुए नजर आ रहे हैं. भज्जी द्वारा चुनी गई ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं. इसके अलावा दिग्गज स्पिनर ने नंबर 3 पर विराट कोहली को जगह दी है, वहीं नंबर 4 पर भज्जी की पसंद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग बने हैं. साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर महान दिग्गज जैक कैलिस भी भज्जी की इस टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. 

ENG vs PAK: कब से होंगे वनडे-T20 सीरीज, भारत में कैसे, कहां और किस समय देख पाएंगे मुकाबले

नंबर 6 पर भारत के टर्बनेटर ने इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर को एंड्रयू फ्लिंटॉफ को टीम में चयन किया है. भज्जी ने धोनी को टीम में बतौर विकेटकीपर और कप्तान के तौर पर चुना है. इसके अलावा भारतीय स्पिनर ने शेन वार्न और मुथैया मुरलीधरन जैसे दो दिग्गज स्पिनरों को टीम में जगह दी है.

हैरानी की बात ये है कि भारत के अनिल कुंबले (Anil Kumble) को भज्जी ने अपनी इस ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं माना है. कुंबले और हरभजन की जोड़ी ने मिलकर भारत को कई टेस्ट मैच जिताए हैं लेकिन भज्जी ने उन्हें अपनी इस टीम जगह नहीं दी है. 

q7pao13g

Harbhajan Singh AFP
Photo Credit: AFP

इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के वसीम अकरम और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को सर्वकालिक बेस्ट प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. 

राशिद खान ने 'गोल्फ स्टिक' से लगाया हेलिकॉप्टर शॉट, देखकर इंग्लिश महिला क्रिकेटर हुईं फिदा

हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई ऑल टाइम प्लेइंग XI
सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेन वार्न, वसीम अकरम, लसिथ मलिंगा, मुथैया मुरलीधरन।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Duleep Trophy 2024: "अब वो दिन हवा-हवाई हुए", अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में शुरू हुई इस तकनीक का किया स्वागत
हरभजन सिंह ने चुनी ऑलटाइम प्लेइंग XI, जिसे माना था गुरु उसे ही नहीं दी टीम में जगह
Ayush Badoni Shines in Delhi Premier League Scored 56 runs at strike rate of 280 South delhi superstars win
Next Article
6,6,6,6,6,6, कप्तानी मिलते ही बवाल काट रहा है लखनऊ का स्टार, 280 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com