विज्ञापन

140.3 और 143.2 की दनदनाती स्पीड, फिर भी नहीं घबराए रिजवान, मैदान में गिर-गिरकर लगाया करामाती चौका, VIDEO

Mohammad Rizwan Hit 2 Beautiful Upper Cut Shots: रिजवान का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में खूब चला है. मैच के दौरान उन्होंने कुछ कैसे आकर्षक शॉट लगाए हैं. जिसकी हर कोई खूब सराहना कर रहा है.

140.3 और 143.2 की दनदनाती स्पीड, फिर भी नहीं घबराए रिजवान, मैदान में गिर-गिरकर लगाया करामाती चौका, VIDEO
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan Hit 2 Beautiful Upper Cut Shots: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा कर लिया है. मुकाबले के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शॉट लगाए हैं. जिसकी सराहना करने से कोई खुद को रोक नहीं पा रहा है. फैंस लगातार रिजवान के इस खूबसूरत शॉट को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. 

रिजवान ने नाहिद राणा के ओवर में लगाया हैरान कर देने वाला शॉट 

टेस्ट फॉर्मेट में जहां विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही हो. वहां बल्लेबाजों के लिए क्रिएटिव शॉट खेलना आसान नहीं होता है. इसके बावजूद रिजवान ने ना केवल दिलेरी दिखाई है. बल्कि विपक्षी टीम की तरफ से 53वां ओवर डालने आए नाहिद राणा के ओवर में 2 अपर कट शॉट लगाते हुए सबको हैरान कर दिया है. 

32 वर्षीय विकेटकीपर ने पहले नाहिद की तीसरी गेंद जो कि 140.3 की तेज तर्रार गति से आ रही थी. उसपर गिरते पड़ते शानदार तरीके से अपर कट खेला. वह यही नहीं रुके. इस बार गेंदबाज ने उनके शरीर को फिर से निशाना बनाते हुए 143.2 की गति से गेंदबाजी की. इस बार भी उन्होंने पीछे की तरफ गिरते हुए गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया. 

फैंस हुए खुश

रिजवान की तरफ से लगाए गए बैक टू बैक 2 बेहतरीन शॉट से पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी पूरी तरह से झूम उठे. लोग रिजवान की तारीफ में खूब कसीदे गढ़ रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया फैंस रिजवान के इस शॉट की भारतीय युवा स्टार ऋषभ पंत से भी तुलना कर रहे हैं. पंत को अक्सर मैदान में ऐसे शॉट लगाते हुए देखा जाता है. 

यह भी पढ़ें- Saud Shakeel: उप कप्तान बनते ही सऊद शकील का भी गरजा बल्ला, जड़ी तीसरी टेस्ट सेंचुरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने विश्व क्रिकेट के इस खिलाड़ी को चुना मुश्किल हालात का सबसे बड़ा बल्लेबाज़
140.3 और 143.2 की दनदनाती स्पीड, फिर भी नहीं घबराए रिजवान, मैदान में गिर-गिरकर लगाया करामाती चौका, VIDEO
Ishan Kishan Ruled Out of Duleep Trophy 2024 injury sanju samson
Next Article
अब टीम से बाहर क्यों हो गए ईशान किशन? साथ नहीं छोड़ रहा दुर्भाग्य, स्टार की टीम में हुई एंट्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com