
Babar Azam-Virat Kohli: बाबर आजम और कोहली (Babar Azam and Virat Kohli) के बीच ट्वीटर पर हुई बातचीत ने फैन्स का दिल जीत लिया. क्रिकेट पंडित भी बाबर और कोहली के बीच हुई खास फ्रेंडशिप की चर्चा कर रहे हैं. वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) भी कोहली और बाबर द्वारा एक दूसरे के लिए मैसेज करने पर रिएक्ट किया है. कैफ ने इसे शानदार बताया है. कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बाबर और विराट खेल को राजनीति से दूर रखने की भारत-पाकिस्तान क्रिकेटरों की एक लंबी परंपरा को जारी रखे हुए हैं. मैदान पर प्रतिद्वंद्वी, शुभचिंतक. महान खिलाड़ी, महान राजदूत.'
बाबर आजम का ऐतिहासिक कमाल, बनाया अपने करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Babar and Virat are continuing a long India-Pakistan cricketers' tradition of keeping sports away from politics. Rivals on field, well-wishers off it. Great player, great ambassadors. @babarazam258 @imVkohli
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 17, 2022
बता दें कि विराट कोहली ने शनिवार को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को धन्यवाद दिया जिन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के चैम्पियन बल्लेबाज का समर्थन किया था. 'कोहली ने बाबर के ट्वीट के जवाब में कहा ,‘‘ शुक्रिया. चमकते रहो और आगे बढते रहो.शुभकामनायें''
But you will be remembered for this.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 15, 2022
दूसरी ओर बाबर ने कोहली के समर्थन में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उनकी और अपनी तस्वीर ट्वीट करके लिखा था ,‘ यह दौर भी बीत जायेगा. मजबूत रहो विराट कोहली.''
Thank you. Keep shining and rising. Wish you all the best
— Virat Kohli (@imVkohli) July 16, 2022
दरअसल, कोहली पिछले तीन साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं. उनके खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर करने की मांग उठने लगी है. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे.
* स्पिनर यासिर शाह का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, टेस्ट करियर में हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं