विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2022

बाबर आजम और कोहली  के ट्वीट देखकर गदगद हुए मोहम्मद कैफ, कही ऐसी दिल जीतने वाली बात

Babar Azam-Virat Kohli: बाबर आजम और कोहली (Babar Azam and Virat Kohli) के बीच ट्वीटर पर हुई बातचीत ने फैन्स का दिल जीत लिया. क्रिकेट पंडित भी बाबर और कोहली के बीच हुई खास फ्रेंडशिप की चर्चा कर रहे हैं

बाबर आजम और कोहली  के ट्वीट देखकर गदगद हुए मोहम्मद कैफ, कही ऐसी दिल जीतने वाली बात
बाबर आजम और कोहली  के ट्वीट देखकर गदगद हुए मोहम्मद कैफ

Babar Azam-Virat Kohli: बाबर आजम और कोहली (Babar Azam and Virat Kohli) के बीच ट्वीटर पर हुई बातचीत ने फैन्स का दिल जीत लिया. क्रिकेट पंडित भी बाबर और कोहली के बीच हुई खास फ्रेंडशिप की चर्चा कर रहे हैं. वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) भी कोहली और बाबर द्वारा एक दूसरे के लिए मैसेज करने पर रिएक्ट किया है. कैफ ने इसे शानदार बताया है. कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बाबर और विराट खेल को राजनीति से दूर रखने की भारत-पाकिस्तान क्रिकेटरों की एक लंबी परंपरा को जारी रखे हुए हैं. मैदान पर प्रतिद्वंद्वी, शुभचिंतक. महान खिलाड़ी, महान राजदूत.'

बाबर आजम का ऐतिहासिक कमाल, बनाया अपने करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि  विराट कोहली ने शनिवार को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को धन्यवाद दिया जिन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के चैम्पियन बल्लेबाज का समर्थन किया था. 'कोहली ने बाबर के ट्वीट के जवाब में कहा ,‘‘ शुक्रिया.  चमकते रहो और आगे बढते रहो.शुभकामनायें''

दूसरी ओर बाबर ने कोहली के समर्थन में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उनकी और अपनी तस्वीर ट्वीट करके लिखा था ,‘ यह दौर भी बीत जायेगा. मजबूत रहो विराट कोहली.''

दरअसल, कोहली पिछले तीन साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं.  उनके खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर करने की मांग उठने लगी है.  वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे.

* फिर से हसन अली ने अपनी ही टीम को दिया गच्चा, टपका दिया 'लॉलीपॉप कैच', सोशल मीडिया पर Memes की बरसात- Video  

स्पिनर यासिर शाह का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, टेस्ट करियर में हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम

T-20 में मुरली विजय की सुनामी, 19 गेंद पर चौके-छक्के की बरसात कर ठोक दिए '100 रन', गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: