विज्ञापन

बॉलीवुड में इस हीरो की तीनों फिल्में रहीं फ्लॉप, अमिताभ बच्चन से ज्यादा थी फीस, अब है 1650 करोड़ की नेटवर्थ

बॉलीवुड में फ्लॉप हुए इस हीरो का साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आज भी चलता है सिक्का. कभी अमिताभ बच्चन से ज्यादा थी फीस और आज है 1650 करोड़ रुपये नेटवर्थ.

बॉलीवुड में इस हीरो की तीनों फिल्में रहीं फ्लॉप, अमिताभ बच्चन से ज्यादा थी फीस, अब है 1650 करोड़ की नेटवर्थ
साउथ का मेगास्टार बॉलीवुड में रहा था सुपरफ्लॉप
नई दिल्ली:

सिनेमा में हर किसी का सपना होता है लीड हीरो बनना, लेकिन यह सपना कुछ ही लोगों का सच हो पाता है. अगर किस्मत में सुपरस्टार बनना लिखा हो, तो कोई उसे रोक भी नहीं सकता. ऐसा ही हुआ एक ऐसे सुपरस्टार के साथ, जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन वहां सुपरस्टार का दर्जा हासिल नहीं कर सके. लेकिन उन्होंने साउथ सिनेमा में जमकर नाम कमाया और वहां फैंस के दिलों पर राज किया. आज उनका नेटवर्थ 1650 करोड़ रुपये है.

यह सुपरस्टार कोई और नहीं, बल्कि मेगा स्टार चिरंजीवी हैं. चिरंजीवी ने बॉलीवुड में सिर्फ तीन फिल्में कीं, और ये तीनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं. ये फिल्म थीं: प्रतिबंध, आज का गुंडाराज और द जेंटलमैन. साउथ सिनेमा में उनकी खूब तकदीर चली. 1990 के दशक में चिरंजीवी ने कई हिट फिल्में दीं और अमिताभ बच्चन को कड़ी टक्कर दी. उस दौर में वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में शुमार हो गए. चिरंजीवी ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए 10 फिल्मफेयर और चार नंदी अवॉर्ड्स अपने नाम किए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिरंजीवी ने 1990 के दशक में साउथ में लगातार 14 हिट फिल्में दीं और सुपरस्टार बन गए. कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उस समय उनकी फीस अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा थी. ‘द वीक' मैगजीन की एक रिपोर्ट के अनुसार, जहां अमिताभ बच्चन को एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये मिलते थे, वहीं चिरंजीवी को 1.25 करोड़ रुपये प्रति फिल्म मिलते थे. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो यह 1650 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी कोनिडेला फैमिली की कुल संपत्ति लगभग 4000 करोड़ रुपये बताई जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com