Mohammad Kaif big Statement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर सराहना की है. उनका कहना है, 'इतिहास के पन्ने पर जीत दर्ज हो गई है. अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. इतिहास में पहली बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप में हराया है. पिछली बार जब वह वानखेड़े में भिड़े थे तो वहां भी क्लोज मामला था. मगर कुछ कैच छुट गए.'
बता दें वर्ल्ड कप 2023 में भी अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को कड़ी टक्कर दी थी. उन्होंने विपक्षी टीम के स्टार धुरंधरों को सस्ते में पवेलियन लौटा दिया था, लेकिन मध्यक्रम में चोटिल होने के बावजूद आतिशी बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी थी.
Afghanistan are truly among the big boys of world cricket - first they beat New Zealand and now Australia. #AusvAfg #T20WorldCup pic.twitter.com/czDoxZvGI2
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 23, 2024
मोहम्मद कैफ ने आज के मुकाबले में अफगानिस्तान की तरफ से की गई शानदार कप्तानी, बल्लेबाजी के लिए उनकी खूब सराहना की है. उनका कहना है, 'टीम ने पहले जजई को हटाया और जादरान को लेकर आए. उनका यह फैसला सही साबित हुआ.'
उन्होंने राशिद खान के कप्तानी की सराहना करते हुए कहा, 'उन्होंने पहला ओवर नवीन को दिया, फजलहक फारूकी को नहीं दिया. क्योंकि वो जानते थे. ट्रेविस हेड को नवीन उल हक ही आउट करेंगे.'
कैफ ने वर्ल्ड कप में हुए वाक्ये को याद करते हुए कहा कि उन्हें पता था. पिछली बार नवीन ने ही हेड को वानखेड़े में राउंड द स्टंप जाते हुए आउट किया था. यही वजह है कि खान ने आज पहला ओवर उनको थमाया. नतीजा यह रहा कि नवीन ने सेम उसी तरीके से फिर उन्हें आउट कर दिया.
गुलाबदीन नायब के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'इनकी हाथों में बहुत बरकत है.' आज के मुकाबले में नायब ने अपनी टीम के लिए कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच महज 20 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा, विराट कोहली और धोनी कर रहे थे डांस, ये क्या बोल गए पंत भैया? VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं