विज्ञापन

'पैसों के अलावा...', पैसों के लिए खेलती है पाकिस्तानी टीम? मोहम्मद हफीज के बयान ने मचाई सनसनी

Mohammad Hafeez Big Statement: मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि हमारी भी पॉलिसी में देखे ना हम दूसरी बार हाइब्रिड मॉडल के साथ समझौता कर पैसा कमाके, जो कुछ भी हमें मिला उसमें. देखें तो कुछ नहीं मिला हमें, पैसों के अलावा.

'पैसों के अलावा...', पैसों के लिए खेलती है पाकिस्तानी टीम? मोहम्मद हफीज के बयान ने मचाई सनसनी
Mohammad Hafeez

Mohammad Hafeez Big Statement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पांच सितंबर 2025 को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में खेला गया. जहां अफ्रीकी टीम को एक बार फिर नॉकआउट मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके साथ ही उनका चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का भी सपना टूट गया. मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज ने अफ्रीकी टीम के बारे में खास बातचीत की. इस दौरान हफीज ने कहा कि जब हम 2021 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए थे. उस दौरान उन्होंने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिए भारत भेज दिया था. उनका मानना है कि उनका बोर्ड आर्थिक रूप से ज्यादा मजबूत नहीं है. वे पैसे चाहते हैं. यही नहीं उन्होंने उस दौरान अपनी टेस्ट टीम भी न्यूजीलैंड भेज दी थी. जिसके बाद काफी सवाल उठाए गए. पाकिस्तान के साथ उन्होंने अपनी सी टीम मैदान में उतार दी थी.

हफीज ने कहा, 'ये SA टी20 जो लीग है. उन्हें लगता है कि उनकी ये पैसे बनाने वाली मशीन है. हमारी भी पॉलिसी में देखे ना हम दूसरी बार हाइब्रिड मॉडल के साथ समझौता कर पैसा कमाके, जो कुछ भी हमें मिला उसमें. देखें तो कुछ नहीं मिला हमें, पैसों के अलावा. हमने वो लिया. कुछ तख्तियां लगा दी. बात खत्म. हमें जो चाहिए था. हमने वो ले लिया. दक्षिण अफ्रीका को जो चाहिए था. उन्होंने वो ले लिया. लेकिन जो जीतने के लिए खेल रही है. वो इंडिया की टीम है. हम अक्सर बात करते हैं कि उन्हें बहुत समर्थन मिल रहा है. कोई समर्थन नहीं मिल रहा है भाई. जो समर्थन मिल रहा है. वह अपनी अच्छी क्रिकेट से हासिल कर रहे हैं. उनकी जो भी प्लानिंग है. वह आईसीसी की ट्रॉफी जीतने के लिए है.'

कौन हैं मोहम्मद हफीज? 

मोहम्मद हफीज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर हैं. उनका जन्म 17 अक्तूबर साल 1980 में पाकिस्तान के सरगोधा में हुआ था. वह अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर कुल 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट की 105 पारियों में 37.65 की औसत से 3652, वनडे की 216 पारियों में 32.91 की औसत से 6614 और टी20 की 108 पारियों में 26.46 की औसत से 2060 रन निकले. 

वहीं बात करें गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो वह टेस्ट की 77 पारियों में 34.11 की औसत से 53, वनडे की 177 पारियों में 38.86 की औसत से 139 और टी20 की 79 पारियों में 22.75 की औसत से 61 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.  

यह भी पढ़ें- IPL 2025: जिस ऑलराउंडर ने चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजों की उड़ाई नींद, उसे SRH ने अपनी टीम में शामिल किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: