विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2019

मो. हफीज ने Naseem Shah को लेकर द‍िया सुझाव तो फैंस को आया गुस्‍सा, एक बोला-क्‍या मैं आपको सुझाव..

Naseem Shah: मो. हफीज ने एक ट्वीट करके कहा, 'जूनियर चयनसमिति से आग्रह है कि वे नसीम शाह को अंडर-19 वर्ल्‍डकप में खेलने के लिये नहीं भेजें. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुका है और उसे इस स्तर पर तकनीकी और शारीरिक तौर पर बेहतर बनने के लिये काम करना चाहिए.'

मो. हफीज ने Naseem Shah को लेकर द‍िया सुझाव तो फैंस को आया गुस्‍सा, एक बोला-क्‍या मैं आपको सुझाव..
Mohammad Hafeez ने नसीम शाह को U-19 वर्ल्‍डकप में नहीं भेजने की सलाह पाक‍िस्‍तानी स‍िलेक्‍टर्स को दी है

Mohammad Hafeez: पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah)को अंडर-19 वर्ल्‍डकप में नहीं भेजने की सलाह दी है. हफीज ने इस सुझाव की वजह भी बताई है. उन्‍होंने एक ट्वीट करके कहा, 'जूनियर चयनसमिति से विनम्र आग्रह है कि वे नसीम शाह को अंडर-19 वर्ल्‍डकप में खेलने के लिये नहीं भेजें. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुका है और उसे इस स्तर पर तकनीकी और शारीरिक तौर पर बेहतर बनने के लिये काम करना चाहिए. यह उसकी जगह किसी अन्य तेज गेंदबाज को भेजने का अच्छा मौका है.' हफीज के इस ब‍िन मांगे सुझाव पर सोशल मीड‍िया पर कई र‍िएक्‍शन आए (Fans Reaction on Mohammad Hafeez advise). जहां कुछ लोगों ने प्रोफेसर के नाम से लोकप्र‍िय हफीज के इस सुझाव का स्‍वागत क‍िया, वहीं कुछ इस मामले में उन्‍हें आड़े हाथ लेने से भी नहीं चूके.

क्र‍िकेट ऑस्‍ट्रेलि‍या ने घोष‍ित की दशक की वनडे टीम, Dhoni सह‍ित तीन भारतीय शाम‍िल.. 

हफीज के सुझाव पर तल्‍ख प्रत‍िक्र‍िया देते हुए एक शख्‍स ने ल‍िखा-क्‍या मैं आपको एक व‍िनम्र सुझाव दे सकता हूं? खुदा का वास्‍ता है...अब ये र‍िवाज पाक‍िस्‍तान क्र‍िकेट में डाल दो के बाइज्‍जत तरीके से र‍िटायर हो जाओ. कोई र‍िटायर ही नहीं होता, सब न‍िकाले जाते हैं. एक अन्‍य ने ल‍िखा-नहीं उसे (नसीम शाह को) अच्‍छा प्रदर्शन देते हुए अंडर-19 वर्ल्‍डकप को घर लाने के ल‍िए खेलना चाह‍िए. नजर डालते हैं कुछ खास र‍िएक्‍शन पर..

नसीम शाह ने हाल ही में श्रीलंका के ख‍िलाफ कराची में हुए टेस्‍ट में पारी में 5 व‍िकेट ल‍िए थे. गौरतलब है क‍ि नसीम शाह को पाक‍िस्‍तान की तेज गेंदबाजी की नई सनसनी माना जा रहा है. पाक‍िस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर भी नसीम की तारीफ कर चुके हैं.नसीम शाह (Naseem Shah) की तारीफ करते हुए शोएब ने पाक‍िस्‍तान टीम के ऑस्‍ट्रेल‍िया दौरे के पहले अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा था.,'मैं कह सकता हूं कि पाकिस्तान को एक तगड़ा बॉलर मिल गया है. नसीम शाह के बारे में मुझे यह बात मुझे पसंद है कि वह जानता हैं गेंदबाजी कैसे करानी है. इतनी कम उम्र में कैसी गेंदबाजी करना है, यह जानना वाकई काबिलेतारीफ है. मोहम्मद आमिर जब 2009 में क्रिकेट में उभरकर आया था तब उसके साथ भी ऐसा ही था.'

वीडियो: डे-नाइट टेस्ट में पारी के अंतर से जीती टीम इंड‍िया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: