विज्ञापन
This Article is From May 09, 2017

सिर्फ 25 साल की उम्र लेकिन इस कारण टेस्‍ट क्रिकेट खेलना छोड़ सकता है पाकिस्‍तान का यह स्‍टार क्रिकेटर..

मोहम्‍मद आमिर वनडे और टी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने पर विचार कर रहे हैं.

सिर्फ 25 साल की उम्र लेकिन इस कारण टेस्‍ट क्रिकेट खेलना छोड़ सकता है पाकिस्‍तान का यह स्‍टार क्रिकेटर..
मोहम्‍मद आमिर ने टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक 92 विकेट हासिल किए हैं (फाइल फोटो)
कराची: बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को पाकिस्‍तान ही नहीं, दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बाएं हाथ के गेंदबाजों में शुमार किया जाता है.  पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में जन्‍मे मोहम्‍मद आमिर की उम्र महज 25 वर्ष की है. 17  वर्ष की कच्‍ची उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया था. स्‍पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण आमिर पांच साल का बैन भी झेल चुके हैं लेकिन पिछले वर्ष की गई वापसी के बाद भी उनकी गेंदबाजी में वही धार है, जो बैन के पहले थी. मीडिया में आई खबरों के अनुसार, मोहम्‍मद आमिर वनडे और टी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने पर विचार कर रहे हैं

पाकिस्तान मीडिया से आई रिपोर्टों के मुताबिक बारबडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शिकस्त के बाद आमिर ने इस संभावना पर टीम के अपने साथियों और प्रबंधन के साथ चर्चा की. एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘आमिर स्वयं भी निराश हैं कि आखिर कैसे उनकी निजी चर्चा सामने आई और किसने इस चर्चा को लीक किया.’ खबर के अनुसार, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और वेस्टइंडीज में टीम प्रबंधन अब जांच कर रहा है कि इस निजी चर्चा को लीक करने के लिए कौन जिम्मेदार है.’खबर में कहा गया है कि दो टेस्ट में 11 विकेट चटकाने वाले आमिर ने टीम के साथियों और प्रबंधन के साथ चर्चा में स्पष्ट किया कि टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बेहतर शारीरिक फिटनेस और मजबूती की जरूरत है. इसके अनुसार, ‘उन्‍होंने संकेत दिए कि वह वनडे और टी20 क्रिकेट पर ध्यान देना पसंद करेगा.’

आमिर ने अब तक 27 टेस्‍ट, 32 वनडे और 31 टी 20 मैचों में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है. टेस्‍ट क्रिकेट में 92, वनडे में 50 और टी20 में 34 विकेट उनके नाम पर दर्ज है. टेस्‍ट क्रिकेट में 44 रन देकर छह विकेट उनका अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है. (एजेंसी से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: