विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2013

शिखर धवन करेंगे करियर का आगाज़, इशांत खेलेंगे 50वां टेस्ट

शिखर धवन करेंगे करियर का आगाज़, इशांत खेलेंगे 50वां टेस्ट
मोहाली: दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन गुरुवार को अपने टेस्ट करियर का आगाज करेंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में उनका पारी की शुरुआत करना तय हो गया है, हालांकि यह अजीब संयोग है कि वह अपने प्रेरणास्रोत और दिल्ली के सबसे सफल क्रिकेट स्टार वीरेंद्र सहवाग की कीमत पर ही करियर का आगाज़ कर पाएंगे।

दरअसल, मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों में बुरी तरह नाकाम रहने के बाद सहवाग को तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया, और उसके बाद तय हुआ कि धवन और मुरली विजय मोहाली में पारी की शुरुआत करेंगे।

शिखर धवन शृंखला से पहले घोषित की गई 15-सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल थे, लेकिन सहवाग और मुरली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के रहते उन्हें अपने करियर का आगाज़ करने का मौका नहीं मिला था।

वैसे शिखर धवन के पास घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने का अनुभव है और इसी कारण वह अपने आगाज़ से पहले घबराए हुए नहीं हैं। शिखर ने कहा है कि वह एक अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे।

दूसरी ओर, दिल्ली की टीम के उनके साथी इशांत शर्मा मोहाली में अपने करियर का 50वां टेस्ट खेलेंगे, हालांकि 50 टेस्ट मैचों का उनका सफर खास अच्छा नहीं रहा है, क्योंकि उनका औसत अच्छा नहीं है। दरअसल, एक विशेषज्ञ गेंदबाज के लिए 38.52 का औसत अच्छा नहीं माना जाता है और इसी कारण काफी धमाके के साथ अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज़ करने वाले इशांत अब तक खुद को शीर्ष गेंदबाजों की सूची में शामिल नहीं कर पाए हैं।

जानकारों का मानना है कि 50 के आसपास टेस्ट मैच खेलने वाले विशेषज्ञ गेंदबाजों में किसी का भी औसत इशांत जितना खराब नहीं रहा है, लेकिन अब इशांत के पास मोहाली में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है, क्योंकि यहां की पिच उनकी मदद कर सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिखर धवन, इशांत शर्मा, मोहाली टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Shikhar Dhawan, Ishant Sharma, Mohali Test, India Vs Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com