विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2024

सीएसके के स्टार का बर्मिंघम में आया तूफान, छक्के-चौकों से बस कूट दिए 82 रन, VIDEO

Moeen Ali scored a century: आईपीएल में सीएसके के लिए शिरकत करने वाले इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली का टी20 ब्लास्ट में जमकर कहर देखने को मिला है. उन्होंने बर्मिंघम के लिए पारी का आगाज करते हुए 59 गेंदों में 174.57 की स्ट्राइक रेट से 103 रन कूट डाले हैं.

सीएसके के स्टार का बर्मिंघम में आया तूफान, छक्के-चौकों से बस कूट दिए 82 रन, VIDEO
Moeen Ali

Moeen Ali scored a century: मौजूदा समय में टी20 ब्लास्ट का रोमांच अपने चरम पर है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का एक मुकाबला 19 जुलाई को बर्मिंघम बीयर्स और लीसेस्टरशायर के बीच बर्मिंघम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में बर्मिंघम की तरफ से आईपीएल में सीएसके के लिए शिरकत करने वाले इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली का जमकर कहर देखने को मिला. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 59 गेंदों में 174.57 की स्ट्राइक रेट से 103 रन कूट डाले. उनकी प्रचंडता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपनी इस उम्दा पारी में कुल 7 चौके और 9 छक्के लगाए. यानी उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में महज छक्के-चौकों से 82 रन ठोक दिए. 

बर्मिंघम बीयर्स ने बनाए 194 रन 

बात करें इस मुकाबल के बारे में तो बर्मिंघम बीयर्स की टीम बर्मिंघम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए जहां मोईन अली ने शतक जड़ा. वहीं कैप्टन एलेक्स डेविस ने 22 गेंद में 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जेकब बेथेल ने 18 गेंद में 19 रन का योगदान दिया. 

विपक्षी टीम लीसेस्टरशायर की तरफ से बर्मिंघम बीयर्स के खिलाफ जोश हुल और स्कॉट करी को क्रमशः 2-2 सफलता हाथ लगी. वहीं रेहान अहमद 1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

122 रन पर ढेर हो गई लीसेस्टरशायर

बर्मिंघम की तरफ से मिले 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लीसेस्टरशायर की पूरी टीम 16.4 ओवरों में 122 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए लुईस गोल्ड्सवर्थी ही कुछ देर तक विपक्षी गेंदबाजों का सामना करने में कामयाब हो पाए थे. उन्होंने टीम के लिए पिछले मुकाबले में 24 गेंदों का सामना किया. इस बीच 4 चौके और 1 छक्का की मदद से 35 रन बनाने में कामयाब रहे. 

डैनी ब्रिग्स को मिली 3 सफलता 

बर्मिंघम बीयर्स के लिए लीसेस्टरशायर के खिलाफ डैनी ब्रिग्स को सर्वाधिक 3 सफलता हाथ लगी. उनके अलावा क्रेग माइल्स और जेकब बेथेल को क्रमशः 2-2 जबकि जेक लिंटॉट, जाकारी फॉल्क्स और जॉर्ज गार्टन को 1-1 विकेट प्राप्त हुए. 

यह भी पढ़ें- W,W,W,W,W, मार्नस लाबुशेन की गेंदबाजी देख दुनिया हुई हैरान, मैदान में दिखा ऐसा कहर कि फैंस भी कांप गए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: