
Moeen Ali on Best Fast Bowler in World Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाली पाकिस्तान टीम के लिए ये टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा होगा, पाक टीम के प्रदर्शन से लेकर ट्रॉफी देने के समय मंच पर किसी अधिकारी का न होना बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में रहा. टीम के खस्ताहाल प्रदर्शन की वजह से सेलेक्शन कमेटी तक पर सवाल खड़े किये गए और साथ ही साथ ये भी चर्चा हुई की जब पाकिस्तान को पता था की उन्हें मेजबानी करनी है और टूर्नामेंट यही होना था तो पाकिस्तान के पास बेहतरीन टीम स्क्वाड क्यों नहीं था. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने भी बातचीत के दौरान पाकिस्तान को आइना दिखने का काम किया है.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों पर मोईन अली ने कहा
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और नसीम शाह को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ये गेंदबाज अच्छे हैं, लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज नहीं कहे जा सकते. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए मोईन अली ने उनकी गेंदबाजी पर चर्चा की. पाकिस्तान को हाल ही में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से और दुबई में भारत से हारकर ग्रुप स्टेज में ही बाहर होना पड़ा था. इसके अलावा, बांग्लादेश के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिससे टीम ग्रुप ए में अंतिम स्थान पर रही.
मोईन अली ने पाकिस्तान टीम को दिखाया आईना
क्रिकेट एडिक्टर के हवाले से आदिल राशिद के साथ बातचीत के दौरान मोईन अली ने कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की प्रतिभा को जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को लगता है कि उनके पास दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. वे अच्छे हैं, लेकिन सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं." मोईन अली ने यह भी बताया कि हाल के मैचों में इन गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.
चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा रहा पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi in Champions Trophy 2025) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 68 रन दिए थे. भारत के खिलाफ उन्होंने दो विकेट तो लिए, लेकिन 8 ओवर में 74 रन भी खर्च कर दिए. नसीम शाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि भारत के खिलाफ 8 ओवर में 37 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके. हारिस रउफ की गेंदबाजी भी प्रभावी नहीं रही. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 83 रन देकर दो विकेट लिए और भारत के खिलाफ 7 ओवर में 52 रन दिए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
अब पाकिस्तान की टीम 16 मार्च से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ टी20 टीम का हिस्सा होंगे, जबकि नसीम शाह वनडे सीरीज में खेलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं