विज्ञापन

मिचेल स्टार्क ने ग्लेन मैकग्रा और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों की लिस्ट में मारी एंट्री, बस 5 गेंदबाज कर पाए हैं यह कारनामा

Mitchell Starc Got A Special Achievement: मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है. वह वनडे फॉर्मेट में अपने घरेलू जमीं पर शिरकत करते हुए 100 विकेट चटकाने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं.

मिचेल स्टार्क ने ग्लेन मैकग्रा और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों की लिस्ट में मारी एंट्री, बस 5 गेंदबाज कर पाए हैं यह कारनामा
Mitchell Starc

Mitchell Starc Got A Special Achievement: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है. वह वनडे फॉर्मेट में अपने घरेलू जमीं पर शिरकत करते हुए 100 विकेट चटकाने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं. 34 वर्षीय कंगारू तेज गेंदबाज ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को बोल्ड करते हुए यह खास उपलब्धि हासिल की है.

ब्रेट ली के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड 

ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली के नाम दर्ज है. उन्होंने कंगारू टीम के लिए 94 पारियों में 169 विकेट हासिल किए हैं. 

ली के बाद दूसरे स्थान पर उनके ही पूर्व साथी खिलाड़ी ग्लेन मैकग्रा का नाम आता है. जिन्होंने 95 पारियों में 160 विकेट अपने नाम किए हैं. इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर दिवंगत पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न काबिज हैं. जिन्होंने 83 वनडे पारियों में 134 सफलता प्राप्त की है.

पांचवें गेंदबाज बने मिचेल स्टार्क 

खास मामले में चौथे स्थान पर पूर्व कंगारू क्रिकेटर क्रेग मैकडरमोट का नाम आता है. उन्होंने 88 पारियों में 125 विकेट चटकाए हैं. इन दिग्गजों के बाद अब खास क्लब में मिचेल स्टार्क की भी एंट्री हो गई है. जिन्होंने 54 पारियों में इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया है. स्टार्क के नाम खबर लिखे जाने तक 101 विकेट दर्ज हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू जमीं पर वनडे में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज 

169 विकेट - ब्रेट ली - 94 पारी 
160 विकेट - ग्लेन मैकग्रा - 95 पारी 
134 विकेट - शेन वॉर्न - 83 पारी 
125 विकेट - क्रेग मैकडरमोट - 88 पारी 
101 विकेट - मिचेल स्टार्क - 54 पारी

यह भी पढ़ें- लो शुरू हुआ संन्यास का दौर, स्टार क्रिकेटर ने 17 सालों के करियर पर विराम लगाने का लिया फैसला 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: