
पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक की फाइल तस्वीर
हरारे:
पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक जिम्बाब्वे के खिलाफ मंगलवार को नाबाद 83 रन की पारी खेलकर वर्ष 2013 में एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
मिस्बाह का यह इस कैलेंडर वर्ष में 19वां मैच था। उन्होंने इन मैचों में 63.64 की औसत से 891 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। मिस्बाह ने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 17 मैचों में 73.58 की औसत से 883 रन बनाए हैं।
इन दोनों के बाद श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान (17 मैच में 789 रन) और भारत के शिखर धवन (14 मैच में 707 रन) का नंबर आता है। वैसे मंगलवार के मैच में मिस्बाह की इस पारी के बावजूद पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के हाथों 15 साल बाद किसी एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में हार का सामना करना पड़ा।
तीन मैचों की शृंखला के इस पहले मैच में 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मसाकद्जा (85) और सिबांडा (54) ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद सीन विलियम्स ने 23 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेलकर जिम्बाब्वे को 1998 के बाद पाकिस्तान पर पहली जीत दिला दी। जिम्बाब्वे ने 10 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 246 रन बनाकर जीत दर्ज की।
मिस्बाह का यह इस कैलेंडर वर्ष में 19वां मैच था। उन्होंने इन मैचों में 63.64 की औसत से 891 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। मिस्बाह ने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 17 मैचों में 73.58 की औसत से 883 रन बनाए हैं।
इन दोनों के बाद श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान (17 मैच में 789 रन) और भारत के शिखर धवन (14 मैच में 707 रन) का नंबर आता है। वैसे मंगलवार के मैच में मिस्बाह की इस पारी के बावजूद पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के हाथों 15 साल बाद किसी एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में हार का सामना करना पड़ा।
तीन मैचों की शृंखला के इस पहले मैच में 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मसाकद्जा (85) और सिबांडा (54) ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद सीन विलियम्स ने 23 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेलकर जिम्बाब्वे को 1998 के बाद पाकिस्तान पर पहली जीत दिला दी। जिम्बाब्वे ने 10 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 246 रन बनाकर जीत दर्ज की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिस्बाह उल हक, सर्वाधिक वनडे रन, जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, पाकिस्तान क्रिकेट, Misbah Ul Haq, Zimbabwe Vs Pakistan, Most ODI Runs