विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2014

विश्वकप में पाकिस्तान की कप्तानी का सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं मिस्बाह : अफरीदी

विश्वकप में पाकिस्तान की कप्तानी का सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं मिस्बाह : अफरीदी
शाहिद अफरीदी की फाइल तस्वीर
कराची:

पाकिस्तान के आक्रामक हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने कहा है कि विश्वकप के लिए वनडे टीम की कप्तानी को लेकर अटकलबाजी अब बंद हो जानी चाहिए, क्योंकि मिस्बाह उल हक इसके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।

अफरीदी ने इस्लामाबाद में शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि मिस्बाह ने अभी तक टेस्ट और वनडे कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह विश्वकप में टीम की कमान संभालने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि यह मसला अब खत्म हो जाना चाहिए, क्योंकि विश्वकप में अब देर नहीं है और मिस्बाह सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।

अफरीदी ने कहा कि वह और अन्य खिलाड़ी पूरी तरह से मिस्बाह के साथ हैं और टीम में कोई गुटबाजी नहीं है। अफरीदी ने कहा, मुझे नहीं पता कि मीडिया मेरे नाम से गलत बयान जारी करके विवाद क्यों पैदा करता रहता है। मैं जो भी कहता हूं, उसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, विश्वकप 2015, Shahid Afridi, Misbah Ul Haq, Pakistan Cricket Team, World Cup 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com