Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान ने कप्तान मिसबाह-उल-हक और खराब फार्म में चल रहे मोहम्मद हफीज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की शृंखला के लिए 28 संभावित खिलाड़ियों में जगह दी है।
चयनकर्ताओं ने इमरान फरहत और तौफीक उमर को भी नहीं चुना। चयनकर्ताओं ने कप्तान मिसबाह-उल-हक, कोच डेव वाटमोर और मैनेजर मोईन खान से लंबी बातचीत के बाद टीम का ऐलान किया। अनुभवी हरफनमौला शोएब मलिक और अब्दुल रज्जाक को टीम में जगह नहीं दी गई है हालांकि दोनों ने पीसीबी के कार्यवाहक अध्यक्ष नजम सेठी से मुलाकात करके अपनी शिकायतें दर्ज कराई थी।
संभावित: मिसबाह उल हक (कप्तान), शान मसूद, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, यूनिस खान, अजहर अली, असद शफीक, फैसल इकबाल, शोएब मकसूद, उमर अकमल, अदनान अकमल, सरफराज अहमद, उमर अमीन, राहत अली, ऐजाज चीमा, वहाब रियाज, उस्मान कादिर, अब्दुल रहमान, सईद अजमल, जुल्फिकार बाबर, जुनैद खान, यासिर शाह, एहसान आदिल, अहमद जमाल, अकबर उर रहमान, इमरान खान और मोहम्मद रिजवान।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं