विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2013

मिडिल ऑर्डर का चयन : दावेदारों की है लम्बी लिस्ट, सहवाग भी कतार में

मिडिल ऑर्डर का चयन : दावेदारों की है लम्बी लिस्ट, सहवाग भी कतार में
नई दिल्ली: इस महीने के आखिर में 30 सितंबर को बीसीसीआई के चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे और टी-20 के लिए टीम चुनने बैठेंगे तो उनके सामने मिडिल ऑर्डर से टैलेंट को छांटने की होगी। चयनकर्ता वीरेन्द्र सहवाग को मिडिल ऑर्डर में कैसे फिट कर पाएंगे यह बहुत बड़ा सवाल है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयन चैपल के एक बयान के मुताबिक सहवाग ने खुद को मिडिल ऑर्डर में उतारने की पेशकश की है, लेकिन इससे न तो टीम को फायदा होगा, न खुद सहवाग को।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का चुनाव करते वक्त चयनकर्ताओं की उलझनें बढ़ी हुई होंगी, क्योंकि खबरों के मुताबिक वीरेन्द्र सहवाग ने मिडिल ऑर्डर में खेलने की न सिर्फ पेशकश की है, बल्कि चैलेंजर कप में तेज अर्द्धशतकीय पारी खेल अपनी दावेदारी मज़बूत भी कर दी है।

चैलेंजर ट्रॉफ़ी टूर्नामेंट में वीरेन्द्र सहवाग कई साल बाद मिडिल ऑर्डर में उतरे, चौथे नंबर पर। इंडिया ब्लू के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए वीरू का अंदाज़ ज़रा भी नहीं बदला। सहवाग और उनके फैन्स के लिए अहम यह भी है कि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल इस आतिशी पारी के गवाह रहे।

38 गेंदों पर 59 रन की पारी में सहवाग ने नौ चौके और एक छक्का लगा कर संकेत दिया कि न तो उनके बल्ले में जंग लगा है न अंदाज़ बदला है।

लेकिन, इन सबके बावजूद 30 सितंबर को टीम इंडिया का चयन करते वक्त क्या चयनकर्ता सहवाग को मिडिल ऑर्डर में जगह देंगे।

सहवाग ने लंबे समय के बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी में खुद को आज़माने का फ़ैसला किया है, लेकिन खुद सहवाग का रिकॉर्ड
उनके साथ नहीं दिख रहा।

सहवाग ने 251 वन-डे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 35.05 की औसत से 8273 रन बनाए हैं। इसमें उनकी 15 शतकीय पारियां भी शामिल हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में उन्होंने सिर्फ 37 वन-डे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 25.16 के औसत से 755 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक शतक लगाया।

ऐसे में सहवाग को मिडिल ऑर्डर में सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि, दिनेश कार्तिक का बल्ला पिछले महीनों में इंडिया−ए की ओर से खेलते हुए कुछ ख़ास नहीं चला, लेकिन दिनेश कार्तिक ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पांच मैचों में 41 के औसत से 82 रन बनाए।

जबकि सुरेश रैना ने इंडिया−ए की ओर से खेलते हुए कई अहम पारियां खेलीं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सुरेश रैना ने पांच मैचों में 8.50 के औसत से सिर्फ 17 रन बनाए।

मिडिल ऑर्डर में युवराज सिंह भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। इंडिया−ए के कप्तान के तौर पर इसी महीने शतक और अर्द्धशतक लगा कर उन्होंने चयनकर्तओं को ठोस संदेश दे दिया है।

इसके अलावा अगर चयनकर्ता मुरली विजय और शिखर धवन को बतौर ओपनर चुनते हैं तो चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर में नजरअंदाज़ करना आसान नहीं होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया का चयन, मिडिल ऑर्डर का चयन, वीरेंद्र सहवाग, Team India Selection, Middle Order Selection, Virendra Sehwag