विज्ञापन
This Article is From May 09, 2022

विराट कोहली के खराब फॉर्म पर माइकल वॉन ने किया रिएक्ट, दे दी ऐसी सलाह

Virat Kohli Golden Duck Continue: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 54वें मैच में विराट कोहली हैदराबाद के खिलाफ पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे

विराट कोहली के खराब फॉर्म पर माइकल वॉन ने किया रिएक्ट, दे दी ऐसी सलाह
विराट कोहली के खराब फॉर्म पर माइकल वॉन ने किया रिएक्ट

Virat Kohli Golden Duck Continue: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 54वें मैच में विराट कोहली हैदराबाद के खिलाफ पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे, इस सीजन तीसरी बार कोहली गोल्डन डक (Virat Kohli Golden Duck) का शिकार हुए हैं. कोहली के खराब फॉर्म ने हर किसी को चौंका दिया है. खुद पूर्व कप्तान भी इस खराब फॉर्म से निराश दिखे है. कोहली के खराब फॉर्म को लेकर पूर्व दिग्गज अब अपनी राय सोशल मीडिया पर रखने लगे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और वर्तमान में कमेंटेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ट्वीट कर कोहली को सलाह दी है. 

कार्तिक ने SRH गेंदबाजों को जमकर कूटा, देखकर कोहली भी चौंके, ड्रेसिंग रूप में झुककर किया सलाम

माइकल वॉन ने ट्वीट किया और विराट के खराब परफॉर्मेंस पर अपनी राय दी. वॉन ने अपनी ट्वीट में लिखा, '‘कभी-कभी खिलाड़ियों को खेल से ब्रेक लेने की जरूरत होती है, ये खिलाड़ी जितना क्रिकेट खेलते हैं ब्रेक उतना ही जरूरी है.' 

वॉन के इस सलाह से पहले पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी कोहली को कुछ समय के लिए ब्रेक लेने की सलाह दे चुके हैं. बता दें कि विराट आईपीएल के इतिहास में छठी बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं, जो यकीनन चौंकाने वाली बात है.  IPL में कोहली सबसे पहले साल 2008 में गोल्डन डक पर आउट हुए थे.

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने के आसार लगभग 3 %, बाकी टीमों का है यह हाल

IPL में कोहली के गोल्डन डक इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस, बेंगलुरु में साल 2008 (आशीष नेहरा)
पंजाब किंग्स, बेंगलुरु में साल 2014 (संदीप शर्मा)
कोलकाता नाइटराइडर्स, कोलकाता में 2017 (नाथन कूल्टर-नाइल)
लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई डीवाईपी में 2022 (दुष्मंत चमीरा)
सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई बीएस में 2022 (मार्को जेनसन)
सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई के वानखेड़े में 2022 (जे सुचित)

बल्लेबाजी करने से पहले धोनी अपने बल्ले को चबाते दिखे, अमित मिश्रा ने बताया, आखिर माही ऐसा क्यों करते हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com