IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को सीएसके (DC vs CSK) ने रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 55वें मैच में 91 रन से हरा दिया. डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. कॉन्वे ने शानदार 87 रन बनाए थे. बता दें कि मैच में धोनी (MS Dhoni) के बल्ले से भी रन निकले औऱ 8 गेदं पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे. धोनी और कॉन्वे की पारी के दम पर सीएसके 208 रन बना पाने में सफल रही. चौथी बार आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 200 या उससे ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में सफल रही है. वहीं. बता दें कि सीएसके की पारी के दौरान धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमें माही अपने बल्ले से मुंह से दबाते हुए नजर आए थे. इस तस्वीर को देखकर फैन्स हैरान रह गए थे.
CSK vs DC: धोनी की यह बेहतरीन सलाह और कॉनवे की बेहतरीन पारी, लेफ्टी बैट्समैन ने माही को श्रेय दिया
Rare Pic Of Dhoni Eating Bat Instead Of Balls .#CSKvDC pic.twitter.com/ponGZToFZZ
— Boies Pilled Bell⁴⁵ (@Im_Perfect45) May 8, 2022
धोनी के द्वारा बल्ले को मुंह से दबाते हुए देखकर लोगों ने कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने भी इस घटना पर अपनी राय दी और खुलासा किया कि धोनी ऐसा क्यों करते हैं.
Last time Dhoni ate his bat, India lost the WC #CSKvDC pic.twitter.com/4AXMHRQvkX
— sunil the cricketer (@1sInto2s) May 8, 2022
ड्रेसिंग रूम में मुंह लटकाए खड़े थे कोहली, संजय बांगड़ ने जादू की झप्पी से दिया सांत्वना, देखें Video
In case you're wondering why Dhoni often ‘eats' his bat. He does that to remove tape of the bat as he likes his bat to be clean. You won't see a single piece of tape or thread coming out of MS's bat. #CSKvDC #TATAIPL2022
— Amit Mishra (@MishiAmit) May 8, 2022
मिश्रा जी ने ट्वीट किया और धोनी के बर्ताव का खुलासा किया. मिश्रा जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर आप सोच रहे हैं कि धोनी अक्सर अपना बल्ला क्यों मुंह में रखकर दबाते हैं, तो आपको बता दूं कि वह बल्ले के टेप को हटाने के लिए ऐसा करते हैं, क्योंकि उन्हें अपने बल्ले को साफ रखना पसंद है. आप कभी एमएस (MS) के बल्ले से कोई टेप या धागा निकलते हुए नहीं देखेंगे.'
आईपीएल के सबसे सफल स्पिनर में से एक मिश्रा जी के इस खुलासे ने फैन्स को थोड़ी राहत दी है. वैसे, यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी धोनी अपने बल्ले के साथ ऐसा करते हुए देखे गए हैं लेकिन आखिर में अब मिश्रा जी ने धोनी के इस आदत के बारे में खुलासा कर फैन्स के जिज्ञासा को दूर कर दिया है.
रवि शास्त्री ने उमरान मलिक को दी कड़ी चेतावनी, अगर गेंदबाज से सुन ली बात तो बन जाएगा करियर
बता दें कि दिल्ली से मिली जीत के बाद अब चेन्नई की टीम टूर्नामेंट में 4 मैच जीतने में सफल हो गई है. हालांकि टीम प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग न के बराबर है लेकिन धोनी के कप्तान बनते ही टीम फिर से ताकतवर टीम बन गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं