मुंबई इंडियंस के लेफ्टी सीमर ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में हालात तेज गेंदबाजों के अनुकूल नहीं हैं और यहां सीमरों को शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट चटकाने के लिए अलग ही रास्ते तलाशने होंगे. मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को पिछड़ने के बाद गजब की वापसी करते हुए केकेआर को हराताय था, जबकि बुधवार को इस मैदान पर आरसीबी ने हैदराबाद को छह रन से मात दी थी. वास्तव में बोल्ट की बात सच ही साबित हुई और उन्होंने शुरुआती दो ओवरों में 20 रन दे डाले.
फैन ने पूछी आकाश चोपड़ा से उनकी सैलरी, तो स्टार कमेंटेटर ने दिया यह जवाब
बहरहाल, बोल्ट ने कहा कि पी. चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी मिनट तक खुद को खेल में बनाए रखना एक अहम बात है. इस गेंदबाज ने कहा कि वास्तव में यहां हालात सीम गेंदबाजों के अनुकूल नहीं हैं. यह एक खुरदुरी तरह की पिच है और हमें यहां विकेट चटकाने के लिए रास्तों की तलाश करनी होगी.
रोहित शर्मा ने IPL में तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
बोल्ट बोले कि चेन्नई के हालात में सीमरों के लिए ज्यादा स्विंग नहीं. केवल कुछ स्पिनरों को ही यहां की पिच मदद करती दिख रही है, लेकिन मैं यहां कोई स्पिनर में हाथ आजमाने नहीं जा रहा. यहां सबसे बड़ी चुनौती खुद को हालात के हिसाब से ढालना है. इस लेफ्टी बॉलर ने कहा कि यहां हमने कुछ मैच खेले और अब हम इससे भली-भांति अवगत हो चुके हैं कि इस पिच पर कैसी गेंदबाजी किए जाने की जरूरत है.
VIDEO: कुछ दिन पहले नीलामी में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं