विज्ञापन

MI vs KKR: इस वजह से हार्दिक ने नहीं दी रोहित को XI में जगह, 'शर्मा जी' पर मंडरा गया यह बड़ा खतरा

Rohit Sharma: हार्दिक ने 'मुंबई के राजा' को XI में जगह नहीं दी, तो अब पंडित और दिग्गज इसके मायने तलाश रहे हैं

MI vs KKR: इस वजह से हार्दिक ने नहीं दी रोहित को XI में जगह, 'शर्मा जी' पर मंडरा गया यह बड़ा खतरा
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: रोहित शर्मा का चेहरा बहुत कुछ कहने और बताने के लिए काफी है
नई दिल्ली:

Rohit is out of XI: जैसी उम्मीद थी, वैसा ही होना शुरू हो गया है. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले दोनों मैचों में नाकाम रहे, तो पंडितों और मीडिया के बीच उन्हें लेकर चर्चा शुरू हो गई कि अब यहां से उनकी राह आसान होने नहीं जा रही. और अब इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भी रोहित को भविष्य के संकेत देने शुरू कर दिए हैं. सोमवार को 'मुंबई का राजा' कहे जाने वाले रोहित को हार्दिक ने XI में जगह नहीं दी और उन्हें सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के रूप में चुना, तो किसी को भी हैरानी हुई. पिछले दो मैचों को मिलाकर रोहित का पांच का भी औसत नहीं है. और अब तीसरे मैच में पंड्या के उन्हें XI से बाहर रखकर पूर्व कप्तान को बड़ा इशारा कर दिया है कि मैनेजमेंट ने अपना विकल्प पूरी तरह खोल कर रखा है. जाहिर है कि जब रोहित बतौर सब्स्टीट्यूट मैदान पर उतरेंगे, तो उन पर काफी दबाव के साथ खतरा भी मंडरा रहा होगा.

यह भी पढ़ें:

कोहली- अय्यर-चक्रवर्ती नहीं बल्कि यह खिलाड़ी था चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का असली हीरो, ब्रेट ली ने बताया

यह है बाहर बैठाने की असल वजह

टीम इलेवन से बाहर रखने का मतलब यह नहीं है कि प्रबंधन रोहित का इस्तेमाल नहीं करेगा. वजह यह है कि मुंबई अब जबकि पहले गेंदबाजी कर रही है, तो रोहित बाद में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में में मैदान पर उतरेंगे. ऐसा करके प्रबंधन ने रोहित को आराम भी देने की कोशिश की है, तो इशारा भी दे दिया कि अगर उनके बल्ले से रन नहीं निकलते हैं, तो प्रबंधन उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को खिलाने का फैसला ले लेगा.

अब रोहित के सामने है बड़ा चैलेंज

पूर्व कप्तान रोहित के लिए अब यहां से बड़ा चैलेंज शुरू हो गया है. और पिछली पारियों में नाकाम रहने के बाद अगर रोहित अब यहां से प्रदर्शन में सुधार नहीं करते हैं, तो फिर वह टीम प्रबंधन और खासकर  हार्दिक की प्लानिंग से दूर होते जाएंगे. फिर ऐसी नौबत आ जाएगी कि रोहित को किसी दूसरे खिलाड़ी से भी बदला जा सकता है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: