MI vs CSK: पावर कट ने किया चेन्नई का सत्यानाश, तो बीसीसीआई पर बुरी तरह से बरसे फैंस

MI vs CSK: आईपीएल में जो वीरवार को हुआ, वह अपवाद की स्थिति थी, लेकिन इस अपवाद ने चेन्नई की बची-खुची उम्मीदों पर पानी फेर दिया

MI vs CSK: पावर कट ने किया चेन्नई का सत्यानाश, तो बीसीसीआई पर बुरी तरह से बरसे फैंस

CSK vs MI: वीरवार को धोनी की टीम को रोशनी की नजर लग गयी

खास बातें

  • पहले पावर कट..ऊपर से खराब अंपायरिंग
  • मुंबई के फैंस ने सुनायी खरी-खरी
  • पावर का प्रहार, चेन्नई की बैटिंग तार-तार!
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में वीरवार को वह देखने को मिला, जिसे सिर्फ अपवाद ही कहा जा  सकता है, लेकिन इस अपवाद ने चेन्नई सुपर किंग्स की लंका लगा दी! दरअसल जब चेन्नई ने बल्लेबाजी करना शुरू किया, तो वानखेड़े स्टेडियम में पावर-कट था. और जब पावर-कट नहीं था, तो डीआरएस सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था. इसका नतीजा चेन्नई के शीर्ष क्रम को भुगतना पड़ा और देखते ही देखते उसके दो बल्लेबाज उस सूरत में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए, जब वे पावर-कट की स्थिति में रिव्यू लेने की स्थिति में ही नहीं थे. और उन्हें इसका खासा खामियाजा उठाना पड़ा. ऊपर से खराब अंपायरिंग में कोढ़ में खाज का काम किया, तो फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर बीसीसीआई पर जमकर फूटा.

अब हालात ऐसे हैं, तो सुननी तो पड़ेगी ही


फैंस का गुस्सा समझा जा सकता है

हमेशा ही तरह रचनात्मक कलाकार अपने अंदाज में प्रकट हो गए

फैंस बहुत ही ज्यादा गुस्से में हैं...और वजह यह भी है

फैंस मजे भी ले रहे हैं. अलग-अलग भाव हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe