
शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी और मनोज तिवारी की पत्नी सुष्मिता रॉय.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटर हाफ की फोटो.
युवराज ने एक्ट्रेस हेजल कीच से 2016 में की थी शादी.
इरफान पठान ने मॉडल सफा बेग से की शादी.
पढ़ें- 5 क्रिकेटर्स की Love Story: किसी को रिश्तेदार तो किसी को दोस्त की पत्नी से हुआ प्यार

हरभजन सिंह-गीता बसरा
हरभजन सिंह और एक्ट्रेस गीता बसरा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. 29 अक्टूबर 2015 को उन्होंने जालंधर में शादी की. दोनों की एक प्यारी बेटी भी है. जिसका नाम हिनाया है.
पढ़ें- हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा के बेबी बंप वाली तस्वीरें आईं सामने

युवराज सिंह-हेजल कीच
युवराज सिंह ने अपना लव अफेयर काफी सीक्रेट रखा था. सगाई के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया था कि वो जल्द हेजल कीच के साथ शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने 12 नवंबर 2015 को सगाई की और 30 नवंबर 2016 को शादी की.
पढ़ें- हेजल कीच को आखिर क्यों करना पड़ रहा है अपने पति युवराज सिंह का पीछा...

शिखर धवन-आयशा मुखर्जी
शिखर धवन से पहले आयशा ने ऑस्ट्रेलियन बिजनेसमैन से शादी की थी और 10 साल साथ रहे. 2012 में तलाक के बाद उन्होंने शिखर धवन से 30 अक्टूबर 2012 को शादी की. दोनों का एक बेटा जोरावर है. जो काफी चर्चा में रहता है.
पढ़ें- शिखर धवन, बिशन सिंह बेदी, वसीम अकरम जैसे क्रिकेटरों ने की है ऑस्ट्रेलियन गर्ल से शादी

स्टुअर्ट बिन्नी-मयंती लैंगर
मयंती लैंगर फेमस स्पोर्ट्स पत्रकार हैं. उन्होंने क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्ननी से 2012 में शादी की.

दिनेश कार्तिक-दीपिका पल्लीकल
दिनेश कार्तिक और स्वैश प्लेयर दीपिका काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अगस्त 2015 में दोनों ने शादी की.
पढ़ें- दोस्त की पत्नी से प्यार कर बैठा था ये क्रिकेटर, जानिए क्या हुआ था उसके बाद

मनोज तिवारी-सुष्मिता रॉय
मनोज तिवारी सुष्मिता रॉय के साथ 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे. 18 जुलाई 2013 में दोनों ने शादी की. ग्लैमरस लाइफ के लिए दोनों चर्चा में बने रहते हैं.
हार्दिक पांड्या-लिशा शर्मा
हार्दिक पांड्या आज कल काफी चर्चा में हैं. हार्दिक पांड्या कथित गर्लफ्रेंड 21 साल की मॉडल लिशा शर्मा को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों की फोटो काफी वायरल हुई थी. हार्दिक ने रिलेशनशिप पर कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन दोनों का नाम सोशल मीडिया पर जोड़ा जाता रहा है.

इरफान पठान-सफा बेग
इरफान पठान ने मॉडल सफा बेग से शादी की है. सोशल मीडिया पर इरफान पठान फोटो अपलोड करते रहे हैं. जिसके लिए वो काफी ट्रोल भी हुए थे. दोनों ने फरवरी 2016 में शादी की थी.
भुवनेश्वर कुमार-नुपुर नागर
भुवनेश्वर कुमार की होने वाली पत्नी का नाम नूपुर नागर है. भुवनेश्वर कुमार पिछली फोटो के बाद मीडिया में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. अभिनेत्रियों के साथ भी भुवी का नाम जोड़ा गया था जिसपर उन्होंने सभी खबरों को खंडन करते हुए कहा था कि वह जल्द खुलासा करेंगे. अब उन्होंने फोटो अपलोड कर लोगों को अपनी बेटर हाफ से मिलवाया.

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ कई बार स्पॉट हो चुके हैं. अनुष्का कई बार ग्राउंड पर भी विराट कोहली को चीयर करती नजर आ चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं