विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

IPL Media Rights: कुछ ऐसे खिलाड़ियों और स्टेक होल्डरों के बीच बंटेगी मीडिया राइट्स से मिली 48,390 करोड़ की रकम, जान लें

IPL Media Rights: खत्म हुयी आईपीएल में इस साल दो नयीं टीमें भी जुड़ीं. और इससे मैचों की संख्या भी करीब 54 से बढ़कर 74 हो गयी और आने वाले सालों में बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि मैचों की संख्या एक समय 94 हो जाएगी. जाहिर है कि ऐसे में आईपीएल का विंडो समय भी बढ़ेगा.

IPL Media Rights: कुछ ऐसे खिलाड़ियों और स्टेक होल्डरों के बीच बंटेगी मीडिया राइट्स से मिली 48,390 करोड़ की रकम, जान लें
आईपीएल की प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीसीसीआई पर पैसा बरसा छप्पर फाड़ कर !
मिली मोटी रकम को लेकर हर वर्ग में चर्चा
अब फ्रेंचाइजी और स्टेट एसोसिएशन मिलकर काम करें-जय शाह
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के पांच  साल (2023-27) के लिए मंगलवार को खत्म हुयी मीडिया अधिकार की बोली से मिली रकम (48,390  करोड़ रुपये) भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे देश के बीच चर्चा का विषय बनी हुयी है. घर-घर गली, गली-गली इस मोटी  रकम को लेकर चर्चा हो रही है, तो पड़ोसी देश पाकिस्तान के टीवी चैनल को एकदम से सन्न हैं कि आखिर यह हो क्या रहा है! जब आईपीएल की साल 2008 में शुरुआत हुयी थी थी तो शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि एक टूर्नामेंट इस मुकाम तक पहुंचेगा, लेकिन खत्म हुई नीलामी के लगभग 15 साल बाद अब आईपीएल लीग दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गयी है. 

खत्म हुयी आईपीएल में इस साल दो नयीं टीमें भी जुड़ीं. और इससे मैचों की संख्या भी करीब 54 से बढ़कर 74 हो गयी और आने वाले सालों में बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि मैचों की संख्या एक समय 94 हो जाएगी. जाहिर है कि ऐसे में आईपीएल का विंडो समय भी बढ़ेगा. नीलामी के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया कि इस मिली मोटी रकम का इस्तेमाल देश में घरेलू क्रिकेट के विकास के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि अब राज्य एसोसिएशन और फ्रेंचाइजी को मिलकर काम करना चाहिए. बहरहाल मिली जानकारी, हमारे अनुमार और आईपीएल के नियमों अनुसार आने वाली मोटी रकम रकम को 8 मूल फ्रेंचाइजी, खिलाड़ियों, बोर्ड के संबद्ध राज्य एसोसिशनों और स्टॉफ के बीच वितरित किया जाएगा. चलिए हम आपको बताते हैं कि इस रकम को कैसे-कैसे वितरित किया जा सकता है.

जानकारी के अनुसार 48,339 करोड़ की रकम को आठ मूल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, केकेआर, राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वितरित किया जाएगा. इन आठ में से प्रत्येक टीम को इस रकम से करीब 3000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है, जबकि इस साल जुड़ी दो नयी टीमों को अपने शेयर के लिए इंतजार करना होगा.  

वहीं, बाकी बचे लगभग 24,195 करोड़ रुपये खिलाड़ियों और राज्य एसोसिएशनों के बीच वितरित किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार इस आधी रकम की लगभग 26 प्रतिशत राशि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच वितरीत की जाएगा, तो बचे 74 प्रतिशत में से चार फीसद रकम स्टॉफ के वेतन पर खर्च होगी. वहीं दूसरे हिस्से का बची हुयी 70 प्रतिशत रकम विभिन्न राज्य एसोसिएशनों के बीच वितरित होगी. गणना करने के बाद कुल  रकम के आधे हिस्ससे से लगभग 6290 करोड़ रुपये खिलाड़ियों के बीच वितरित होंगे, तो 16,936 करोड़ रुपये बीसीसीसाई की संबद्ध एसोसिएसनों के बीच वितरित होंगे.

यह भी पढ़ें:

* ""ICC ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की बड़ी उपलब्धि, पहली बार हुआ ऐसा, सोशल मीडिया पर छाए इमाम
* दो अलग-अलग भारतीय क्रिकेट टीम बनाने पर काम किया जा रहा है: जय शाह
* "ICC ODI Ranking: इंजमाम के भतीजे इमाम-उल-हक की वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग, कोहली को पछाड़कर कब्जायी यह पायदान

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: