विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2014

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम नहीं तोड़ पाए एस्टल का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम नहीं तोड़ पाए एस्टल का रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम के लिए बॉक्सिंग टेस्ट मैच काफ़ी मिला जुला रहा। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन ही उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वह सबसे तेज दोहरा शतक बनाने से चूक गए। वह 134 गेंद खेलकर 195 रन बनाकर आउट हुए।

अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 18 चौके और 11 छक्के मारे। अगर वह पांच रन और बना लेते तो अपने ही देश के नेथन एस्टल के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे, जिनके नाम 153 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट के सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड है, लेकिन मैक्कलम ने न्यूज़ीलैंड के लिए एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। किसी भी 1 साल में टेस्ट मैचों में 1000 रन बनाने वाले वह पहले किवी बल्लेबाज बन गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड, ब्रैंडन मैक्कलम, नेथन एस्टल, न्यूजीलैंड क्रिकेट, New Zealand, Brendon McCullum, New Zealand Cricket