विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

भारत से टेस्ट सीरीज में हार के बाद श्रीलंकाई कोच मर्वन अटापट्टू का इस्तीफा

भारत से टेस्ट सीरीज में हार के बाद श्रीलंकाई कोच मर्वन अटापट्टू का इस्तीफा
श्रीलंकाई कोच मर्वन अटापट्टू की फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंकाई कोच मर्वन अटापट्टू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

हालांकि ना तो श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड और ना ही कोच अटापट्टू ने इस्तीफे की वजहों के बारे में कुछ कहा है, लेकिन माना जा रहा है कि श्रीलंकाई टीम के औसत प्रदर्शन के चलते ही अटापट्टू ने अपने पद ये इस्तीफा दिया है। अटापट्टू अप्रैल 2014 से ही टीम के प्रमुख कोच की भूमिका निभा रहे थे। इससे पहले वे टीम के साथ 2011 से ही बल्लेबाजी कोच के तौर पर जुड़े हुए थे।

यह भी कहा जा रहा है कि तकनीकी तौर पर अटापट्टू एक बेहतरीन कोच थे, लेकिन टीम के लिए वे उपयुक्त मैन मैनेजर साबित नहीं हुए।

दरअसल इस साल श्रीलंकाई टीम अब तक कोई सीरीज नहीं जीत पाई है, इसी वजह से अटापट्टू की विदाई हुई है। जून के बाद श्रीलंकाई टीम ने 6 टेस्ट मैच खेले और इसमें टीम 4 टेस्ट मैच हार गई। पाकिस्तान के हाथों सीरीज गंवाने के बाद टीम भारत के खिलाफ सीरीज नहीं जीत सकी।

साल 1993 के बाद पहला मौका है जब श्रीलंका ने घरेलू मैदान पर लगातार दो सीरीज गंवाई और इसकी कीमत कोच को अपने इस्तीफे से चुकानी पड़ी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मर्वन अटापट्टू, श्रीलंकाई कोच मर्वन अटापट्टू, भारत बनाम श्रीलंका, टेस्ट क्रिकेट, Marvan Atapattu, Sri Lanka Marvan Atapattu, India Vs Sri Lanka, Test Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com