विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2019

वर्ल्ड कप फाइनल को मार्टिन गप्टिल ने बताया करियर का सबसे 'सर्वश्रेष्ठ और बदतर दिन'

वर्ल्ड कप फाइनल को मार्टिन गप्टिल ने बताया करियर का सबसे 'सर्वश्रेष्ठ और बदतर दिन'
वर्ल्डकप 2015 के शीर्ष स्कोरर रहे गुप्टिल को वर्ल्डकप 2019 में बल्ले से जूझना पड़ा
आकलैंड:

World Cup 2019 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket team) को मेजबान इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था. यह मुकाबला दो बार टाई हुआ था. पहले मैच में और उसके बाद सुपर ओवर में. इसके बाद इंग्लैंड टीम (England Cricket team) को बाउंड्री काउंटिंग के आधार पर विजेता घोषित कर दिया. पहली बार वर्ल्डकप जीतने पर जहां इंग्लैंड में अभी तक खुशियां मनाई जा रही हैं वहीं इस अप्रत्याशित हार से हैरान-परेशान न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी और प्रशंसकों अपने गम को किसी भी तरह कम नहीं कर पा रहे हैं. फाइनल में न्यूजीलैंड की दिल तोड़ने वाली हार के हफ्ते भर बाद निराश मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने कहा है कि लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल उनके क्रिकेट करियर का 'सर्वश्रेष्ठ और सबसे बदतर दिन' दोनों था.

सुपर ओवर की अंतिम गेंद में गप्टिल (Martin Guptill) के रन आउट होने के बाद मेजबान इंग्लैंड ने अधिक बाउंड्री लगाने के कारण पहली बार वर्ल्डकप खिताब जीता. गप्टिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि लॉर्ड्स में बेहतरीन फाइनल को एक हफ्ता गुजर चुका है. मुझे लगता है कि यह मेरे क्रिकेटर करियर का सर्वश्रेष्ठ और बदतर दिन दोनों था. इतनी सारी अलग-अलग भावनाएं लेकिन न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने और टीम के लिए खिलाड़ियों के शानदार समूह के साथ खेलने का गर्व है. समर्थन के लिए सभी को शुक्रिया, यह शानदार रहा.'

गप्टिल ने अपनी वह तस्वीर भी डाली है जिसमें मैच की अंतिम गेंद के बाद टीम के साथी और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. लॉर्ड्स में फाइनल के एक अहम मोड़ का गप्टिल हिस्सा रहे जब इंग्लैंड की पारी के अंतिम ओवर में उनकी थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर चार रन के लिए चली गई जिससे मेजबान टीम मैच टाई कराने में सफल रही. वर्ल्डकप 2015 के शीर्ष स्कोरर रहे गप्टिल को वर्ल्डकप 2019 में बल्ले से जूझना पड़ा.

VIDEO:  विंडीज दौरे के लिए रविवार को भारतीय टीम का ऐलान किया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com