विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2024

"उसने इसे और बदतर बना दिया..." इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर उठाए सवाल

Mark Butcher: आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आयोजन की शुरुआत 2019 में की थी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले चक्र में कुल 61 मैच खेले गए थे. पहले चक्र में भारत को फाइनल में न्यूजीलैंड के हार का सामना करना पड़ा था

"उसने इसे और बदतर बना दिया..." इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर उठाए सवाल
ICC's World Test Championship: आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आयोजन की शुरुआत 2019 में की थी

ICC's World Test Championship: इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मार्क बुचर को लगता है कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को फायदे की बजाय नुकसान ज्यादा पहुंचाया है. दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में न्यूजीलैंड में टेस्ट होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए एक कमजोर टीम की ऐलान किया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि इसी दौरान उसके टॉप क्रिकेटरों ने 'एसए20' के दूसरे सत्र में खेलने के लिए अनुबंध किया है और इन दोनों प्रतियोगिताओं की तारीखें टकरा रही हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसमें सात ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

मार्क बुचर ने विजडन क्रिकेट के साप्ताहिक पॉडकास्ट पर कहा,"उन चीजों में से एक जिसने इसे और भी अपरिहार्य बना दिया है, उसे उन्होंने टेस्ट मैच क्रिकेट बचाने के प्रयास के तहत शुरू किया है और वह है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप." उन्होंने कहा,"मुद्दा यह है कि आपकी द्विपक्षीय सीरीज को प्रशंसकों और उसमें खेल रहे दो देशों के खिलाड़ियों की कल्पना पर हावी होना होगा और फिर व्यापक क्रिकेट देखने वाले लोगों की. और इसका एकमात्र तरीका यह है कि वे प्रतिस्पर्धी हों. और यह हमेशा से ऐसा ही था."

बुचर ने कहा,"टेस्ट मैच श्रृंखलाएं होती थी और प्रत्येक मैच अपने आप में महत्वपूर्ण था. विचार यह है कि आप पूरी चीज को तीन साल तक विस्तारित करते हैं. मुझे लगता है कि इसे प्रासंगिक बनाए रखने के लिए जो एकमात्र प्रयास किया गया है, उसने इसे और बदतर बना दिया है."

बता दें, आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आयोजन की शुरुआत 2019 में की थी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले चक्र में कुल 61 मैच खेले गए थे. पहले चक्र में भारत को फाइनल में न्यूजीलैंड के हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरा चक्र का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने BCCI को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: IND vs AFG: टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले 3 अफगानी खिलाड़ियों पर लगा बैन हटा, खेल पाएंगे आईपीएल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com