विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2023

WC 2023: विश्व कप दौरे पर भारत पहुंचे आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस ने उठाया ये कदम, सुनकर आप भी चौक जायेंगे

Marcus Stoinis; AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया टीम इस विश्व कप में अब तक कुल छह मुकाबले खेली है जिसमे चार जीत और दो हार शामिल है.

WC 2023: विश्व कप दौरे पर भारत पहुंचे आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस ने उठाया ये कदम, सुनकर आप भी चौक जायेंगे
Marcus Stoinis in wc 2023

Marcus Stoinis WC 2023: अपने खानपान को लेकर काफी सजग आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस विश्व कप के दौरान पूरे भारत में अपना निजी खानसामा लेकर यात्रा कर रहे हैं ताकि उन्हें ‘लो कार्ब डाइट ' ( कम कार्बोहाइड्रेट वाला खाना ) मिल सके. 34 वर्ष के स्टोइनिस कीटोजेनिक ( फैट ज्यादा , कार्ब कम ) डाइट पर है जिसमें प्रोटीन के साथ बेक किया हुआ ओट्स शामिल है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंच खाना बनाने में माहिर मुंबई मे जन्मे कोच वेल्टन सालडाना विश्व कप में स्टोइनिस (Marcus Stoinis Food Diet) के साथ यात्रा कर रहे हैं और आस्ट्रेलियाई टीम के किचन में उनके लिये खास खाना बनाते हैं.

स्टोइनिस ने वेबसाइट के पॉडकास्ट पर कहा ,‘‘ भारत के कई खिलाड़ी ऐसा करते हैं और मुझे वहीं से यह आइडिया मिला । मैं अपने खानपान को लेकर काफी अनुशासित हूं.'' वैसे आस्ट्रेलियाई टीम के पास अपना रसोइया भी है लेकिन स्टोइनिस ने अपना निजी शेफ रखा है. रिपोर्ट में कहा गया ,‘‘ गार्लिक नान वह नहीं खाते. ग्लूटन फ्री बनाना ब्रेड और भुनी हुई गोभी का भर्ता खाते हैं. भुना हुआ बटर चिकन भी उन्हें पसंद है.''

स्टोइनिस इस साल आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल की सलाह पर सालडाना से मिले थे जो शिकागो और न्यूयॉर्क में कई बड़े रेस्त्रां में काम कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो उनकी फिटनेस का लोहा पूरा विश्व क्रिकेट मानता है  ऐसे में खिलाड़ियों का अपने हेल्थ और डाइट को लेकर ये बात थोड़ी खास हो जाती है इससे पहले आईपीएल में भी स्टोइनिस ने अपने डाइट को बरकरार रखने के लिए यही काम किया था.

Hardik Pandya: अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक पंड्या के फिटनेस को लेकर आई ये रिपोर्ट, मच गई हलचल

WC 2023: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा करारा झटका, बड़े मुकाबले से पहले ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com