विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2014

बाउंसर से बाल-बाल बचे मनोज तिवारी, हेलमेट में आई दरार

बाउंसर से बाल-बाल बचे मनोज तिवारी, हेलमेट में आई दरार
क्रिकेटर मनोज तिवारी की फाइल तस्वीर
कोलकाता:

वर्ल्ड कप के लिए भारत के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी बुधवार को ईडन गार्डन्स पर कर्नाटक के खिलाफ रणजी क्रिकेट मैच के आखिरी दिन अभिमन्यु मिथुन के बाउंसर से बाल-बाल बच गए।

बंगाल की पारी के दौरान 38वें ओवर की पहली गेंद पर तिवारी ने मिथुन के बाउंसर से आंखें हटा लीं और गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी। इससे कर्नाटक के खिलाड़ी सकते में आ गए। सभी खिलाड़ी दौड़कर तिवारी के पास गए और बंगाल के फिजियो भी मैदान पर आ गए।

गेंद तिवारी के नए सफेद हेलमेट पर लगी थी, जिसमें दरार पड़ गई और उन्हें नया हेलमेट पहनना पड़ा। हालांकि वह इस घटना के बाद अधिक समय टिक नहीं सके और आर विनय कुमार की गेंद पर आउट हो गए। बाद में उन्हें एहतियात के तौर पर एमआरआई के लिए अस्पताल ले जाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाउंसर, क्रिकेट मैदान पर हादसा, क्रिकेटर मनोज तिवारी, रणजी मैच, कर्नाटक बनाम बंगाल, Bouncer, Cricket Gorund Accident, Cricket Injury, Manoj Tiwary, Ranji Trophy