
एमएस धोनी दिल्ली में प्रमोशनल इवेंट के दौरान मैकडरमॉट के साथ (फोटो : AFP)
नई दिल्ली:
महेंद्र सिंह धोनी अब जीवन की एक नई पारी खेलने जा रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट कोच बनने कि दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। उन्हें क्रेग मैकडरमॉट इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी का ब्रांड दूत बनाया गया है। यह ऑस्ट्रेलिया की अत्याधुनिक निजी क्रिकेट और शैक्षणिक खेल एकेडमी है, जिसमें युवाओं की प्रतिभा को निखारा जाता है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मैकडरमॉट की यह एकेडमी खेल विज्ञान और प्रबंधन में चार साल की स्नातक उपाधि दे रही है, जिसमें क्रिकेट पर खास फोकस है। भारत के टी-20 और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को यह आइडिया पसंद आ गया है और उन्होंने ऑफर स्वीकार कर लिया है।
टीम इंडिया को आईसीसी के सभी तीन प्रमुख खिताब दिलाने वाले धोनी ने कहा, 'गेम को वापस कुछ देने का यह मेरे पास एक सुनहरा अवसर और उपयुक्त प्लेटफॉर्म है।'
धोनी ने कहा कि वह इसका हिस्सा बनकर काफी खुश हैं, क्योंकि इससे उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटरों से मिलकर उन्हें सलाह देने का मौका मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘सबसे खास बात यह है कि एकेडमी खेलों में रुचि लेने वाले बच्चों में पढ़ाई और खेलों के बीच सही संतुलन स्थापित करते हुए उनके खिलाड़ी बनने में मदद करेगी। अभी तक होता यह था कि ऐसे बच्चे जो पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अच्छे हैं, उन्हें दोनों में से कोई एक विकल्प चुनना पड़ता था।’’
मैकडरमॉट ने कहा कि उन्होंने हाल ही में भारतीय उपमहाद्वीप में आने का फैसला किया था। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, 'हमें एक ऐसे चेहरे की जरूरत थी, जो दुनिया के इस हिस्से में हमारे ब्रांड को पहचान दिला सके और धोनी इसके लिए एकदम सही व्यक्ति हैं।'
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "एमएस की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वह हमारे विजन से सहमत हैं। यही वह चीज थी जिसने हमें उनसे जुड़ने को प्रेरित किया।'
गौरतलब है कि इस बीच धोनी स्पोर्ट्स फाउंडेशन को लेकर भी योजनाएं बनाई जा रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे युवा प्रतिभाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अच्छी सुविधाएं मिल सकेंगी। यह करार सीएमआईसीए और रिती स्पोर्ट्स के बीच हुआ है, जिसके तहत धोनी सिक्योर्ड वेंचर केपिटल का वैश्विक चेहरा होंगे।
(इनपुट भाषा से भी)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मैकडरमॉट की यह एकेडमी खेल विज्ञान और प्रबंधन में चार साल की स्नातक उपाधि दे रही है, जिसमें क्रिकेट पर खास फोकस है। भारत के टी-20 और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को यह आइडिया पसंद आ गया है और उन्होंने ऑफर स्वीकार कर लिया है।
टीम इंडिया को आईसीसी के सभी तीन प्रमुख खिताब दिलाने वाले धोनी ने कहा, 'गेम को वापस कुछ देने का यह मेरे पास एक सुनहरा अवसर और उपयुक्त प्लेटफॉर्म है।'
धोनी ने कहा कि वह इसका हिस्सा बनकर काफी खुश हैं, क्योंकि इससे उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटरों से मिलकर उन्हें सलाह देने का मौका मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘सबसे खास बात यह है कि एकेडमी खेलों में रुचि लेने वाले बच्चों में पढ़ाई और खेलों के बीच सही संतुलन स्थापित करते हुए उनके खिलाड़ी बनने में मदद करेगी। अभी तक होता यह था कि ऐसे बच्चे जो पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अच्छे हैं, उन्हें दोनों में से कोई एक विकल्प चुनना पड़ता था।’’
मैकडरमॉट ने कहा कि उन्होंने हाल ही में भारतीय उपमहाद्वीप में आने का फैसला किया था। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, 'हमें एक ऐसे चेहरे की जरूरत थी, जो दुनिया के इस हिस्से में हमारे ब्रांड को पहचान दिला सके और धोनी इसके लिए एकदम सही व्यक्ति हैं।'
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "एमएस की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वह हमारे विजन से सहमत हैं। यही वह चीज थी जिसने हमें उनसे जुड़ने को प्रेरित किया।'
गौरतलब है कि इस बीच धोनी स्पोर्ट्स फाउंडेशन को लेकर भी योजनाएं बनाई जा रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे युवा प्रतिभाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अच्छी सुविधाएं मिल सकेंगी। यह करार सीएमआईसीए और रिती स्पोर्ट्स के बीच हुआ है, जिसके तहत धोनी सिक्योर्ड वेंचर केपिटल का वैश्विक चेहरा होंगे।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, एमएस धोनी, क्रेग मैकडरमॉट, मैकडरमॉट इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी, क्रिकेट प्रशिक्षण, क्रिकेट एकेडमी, क्रिकेट, Mahendra Singh Dhoni, Australia, Cricket Academy, MS Dhoni, Craig McDermott, McDermott International Cricket Academy, Cricket