विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नेहरा और जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नेहरा और जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की
महेंद्र सिंह धोनी
एडिलेड: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। भारत ने तीन विकेट पर 188 रन बनाए और बाद में ऑस्ट्रेलिया को 151 रन पर आउट कर दिया।

धोनी ने मैच के संवाददाता सम्मेलन में कहा, जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा ने अपनी रणनीति का अच्छी तरह से पालन किया। एक समय हम लगातार संघर्ष कर रहे थे और इसलिए उन्हें अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा लगा। निश्चित तौर पर बीच के ओवरों में स्पिनरों ने अधिक विकेट लिए। यदि आप बीच के ओवरों में विकेट लेते हैं, तो मैच जीतना आसान हो जाता है और इसलिए उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही।

बुमराह के अलावा यह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी पदार्पण मैच था, जिनके लिए मिश्रित सफलता वाला दिन रहा। धोनी ने टी-20 फॉर्मेट में अधिक ऑलराउंडरों की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, जब भी थोड़ी मदद मिलती है, तब जडेजा अच्छी गेंदबाजी करता है। उसके प्रदर्शन से हमें स्थिरता मिलती है और इसलिए हमने इस मैच में हार्दिक को भी उतारा, क्योंकि यदि वह भी चल गया, तो हमें वह स्थिरता मिल जाती है, जिसकी हमें तलाश है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com