धोनी ने टी-20 सीरीज में पासा पलटने का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया

धोनी ने टी-20 सीरीज में पासा पलटने का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया

धोनी ने संकेत दिया कि वर्ल्ड टी-20 में लगभग इसी टीम को बरकरार रखा जाएगा

सिडनी:

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से मात देने का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उन्होंने वह अतिरिक्त 10 प्रतिशत प्रयास किया, जो वनडे सीरीज के दौरान नदारद था। धोनी ने युवा जसप्रीत बुमराह और अनुभवी आशीष नेहरा के योगदान की भी तारीफ की।

धोनी ने मैच के बाद कहा, गेंदबाजों को काफी श्रेय जाता है। वनडे सीरीज में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन हमें गेंदबाजों से अतिरिक्त 10 प्रतिशत की जरूरत थी। बुमराह के आने, नेहरा के अनुभव और अन्य के एकजुट होकर प्रदर्शन करने से यह बदल गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वे गेंदबाज थे, जिन्होंने अपना काम बेहतर किया जिसने अंतर पैदा किया। धोनी ने संकेत दिया कि भारत स्वदेश में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में लगभग इसी टीम को बरकरार रखेगा। धोनी ने कहा, वर्ल्ड टी-20 के हालात को देखते हुए एक या दो बदलाव हो सकते हैं, लेकिन मोटे तौर हमारी टी-20 टीम ऐसी ही होगी।