विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2021

लुंगी एंगिडी के आगे बेबस नजर आए भारतीय 'शेर', VIDEO में देखिए कैसे धराशायी हुई टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन आते ही भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. पहले एक  घंटे में 'तू चल मैं आया' की नीति पर भारतीय टीम के खिलाड़ी बस आते-जाते दिखाई दिए.

लुंगी एंगिडी के आगे बेबस नजर आए भारतीय 'शेर', VIDEO में देखिए कैसे धराशायी हुई टीम इंडिया
नई दिल्ली:

भारत और साउथ अफ्रीका (INDvsSA) के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन आते ही भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. पहले एक  घंटे में 'तू चल मैं आया' की नीति पर भारतीय टीम के खिलाड़ी बस आते-जाते दिखाई दिए. लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अभी छह भारतीय खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं. भारतीय टीम की  पहली पारी 327 रनों पर सिमटी. 

यह पढे़ं- वसीफ जाफर के आंख मारने से क्यों 'तिलमिला' उठे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, देखिए VIDEO

दूसरे दिन के बारिश से धुल जाने के बाद तीसरे दिन भारतीय टीम एक आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरी थी लेकिन आते ही विकेटों की ऐसी पतझड़ शुरू हुई कि रुकने का नाम ही नहीं लिया. 308 के स्कोर तक भारतीय टीम के 9 खिलाड़ी आउट हो चुके थे. लुंगी एंगिडी (Lungi Ngidi) ने भारतीय बल्लेबाजी की  रीढ तोड़ने का काम किया. आपको बता दें कि भारतीत टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, भारत की तरफ से केएल राहुल शानदार शतक बनाया. लुंगी एंगिडी  के अलावा तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने तीन विकेट हासिल किए.

भारत:भारत:  1. विराट कोली 2. केएल राहुल 3. मयंक अग्रवाल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. रविचंद्रन अश्विन 8. शार्दूल ठाकुर 9. मोहम्मद शमी  10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका: 1. डीन एल्गर (कप्तान) 2. एडिएन मार्कराम 3. कीगन पीटरसन 4. रैसी वॉन डेर डुसेन 5. टेंबा बवुमा 6. क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर) 7. वियान मुल्डर 8. मार्को जैनसेन 9. केशव महराज 10.कैगिसो रबाडा 11. लुंगिडी एंगिडी

राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: