इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में बुधवार को इलिमिनेटर मुकाबले में इडेन गॉर्डन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की बल्लेबाजी के दौरान पहली पाली में रजत पाटीदार का जो तूफान आया, वह फैंस से लेकर दिग्गजों तक को सम्मोहित कर गया. और इन तमाम क्रिकेटरों ने पाटीदार की पिटायी से अभिभूत उनकी जमकर तारीफ की. किसी ने भी नहीं सोचा था कि बेंगलोर के दो सितारों के जल्द ही आउट होने के बाद मैदान पर ऐसा तूफान आएगा. लेकिन रजत पाटीदार (Rajat Patidar storm at Eden) ने फ्लॉप होते सितारों के बीच सिर्फ 54 गेंदों पर 12 चौकों और 7 छक्कों से नाबाद 112 रन की पारी खेली. यह रजत का ही असर था कि बेंगलोर शुरुआती झटकों से खुद को उबारते हुए 208 के स्कोर तक ले जाने में सफल हुआ. और जब रजत नॉटआउट वापस लौटे, तो पाटीदार की पिटाई सोशल मीडिया पर आग उगल रही थी.
यह भी पढ़ें: लात-घूसों से हुई शिखर धवन की पिटाई का VIDEO वायरल, देखिए क्या है पूरा मामला
वास्तव में रजत को नीलामी में नहीं खरीदा गया था
#rajatpatidar who is writing your script!! Who would have imagined that someone who wasn't even part of RCB after the auction would go on to play one of best ever ? Well done #Rajat #RPSwing
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) May 25, 2022
वेंकटेश प्रसाद सही कह रहे हैं कि यह लाइफटाइन इनिंग है
Innings of a lifetime. Take a bow #RajatPatidar . Was a replacement player for Bangalore and has played a blinder in the eliminator. #RCBvLSG pic.twitter.com/ubLb3uXNNk
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) May 25, 2022
यह भी पढ़ें: यासीन मलिक की सजा पर तिलमिलाए आफरीदी को पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दिया करारा जवाब
विनय कुमार की बात सही है..पहली पाली में तो शो पाटीदार के ही नाम रहा
Rajat Patidar steals the show in this big game. Congratulations on your maiden , couldn't have come at a better time. #LSGvRCB #IPL2022 #RajatPatidar
— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) May 25, 2022
मौका भुनाया नहीं, बल्कि दोनों हाथों लूट लिया
A fiery inning by #RajatPatidar Got an opportunity and he lapped it up! Way to go, lad #LSGvRCB #IPL2022
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 25, 2022
इस चेहरे को गौर से से देख लें
Rajat patidar u beauty ...
— I'murghost (@i_murghost) May 25, 2022
Jahan sab fail Rajat arrives
Avesh
Bisnoi
Chameera
It's is PATIDAR SHOWWW ...
What an innings Man #patidar #Rajatpatidar #RCBvsLSG pic.twitter.com/cvglvm9A91
नहीं खरीदे गए थे नीलामी में
बता दें कि रजत पाटीदार नीलाामी में 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था. बाद में आरसीबी ने उन्हें चोटिल लवनिथ सिसौदिया की जगह लिया. शुरुआती मैचों में पाटीदार ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया, तो इलिमिनेटर में तो मानो वह आरसीबी के लिए वरदान बन गए.
घरेलू क्रिकेट में है बेहतरीन रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले 28 साल के रजत पाटीदार की खास बात यह है कि खेल के तीनों फौरमेटों में उनका बल्ला बखूबी बोला है. रजत के 39 प्रथमश्रेणी मैचों में जहां 40.43 के औसत से 2588 रन हैं, तो उन्होंने 7 शतक और 14 अर्द्धशतक भी बनाए हैं. वहीं, लिस्ट ए (फिफ्टी-फिफ्टी) मैचों में 43 मैचों में उन्होंने 34.07 से 1397 रन बनाए हैं. इस फौरमेट में भी रजत ने 3 शतक और 5 पचासे जड़े हैं. इसके अलावा 37 टी20 मुकाबलों में भी 31.03 के औसत से पाटीदार ने 1024 रन बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं