विज्ञापन
This Article is From May 25, 2022

LSG vs RCB, Eliminator: इस सूरत में आरसीबी हो जाएगा आईपीएल से बाहर, आपके जानने के लिए और भी बहुत कुछ है यहां

LSG vs RCB Eliminator: भले ही बारिश ने टॉस में देरी कर दी है, लेकिन ईश्वर न करे कि अगर झमाझम बारिश हो जाती है, तो फिर मैच में क्या होगा, यह हम आपको बताते हैं

LSG vs RCB, Eliminator: इस सूरत में आरसीबी हो जाएगा आईपीएल से बाहर, आपके जानने के लिए और भी बहुत कुछ है यहां
LSG vs RCB Eliminator: आरसीबी टीम की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग के तहत आज ईडेन गॉर्डेन में खेले जाने वाले वाले बहुत ही महत्वपूर्ण इलिमिटेर मुकाबले में बारिश के कारण टॉस में देरी हो चुकी है. मंगलवार को राजस्थान को मात देकर  लखनऊ पहले से ही फाइनल के लिए क्वालीफायी कर चुकी है, लेकिन राजस्थान के पास अभी भी मौका है, लेकिन इलिमिनेटर में जो भी हारेगा, उसकी छुट्टी इस संस्करण से हो जाएगी. वैसे कोलकाता के मौसम की बात करें, तो बारिश की संभावना बहुत ही कम है. भले ही इसने टॉस में देरी कर दी है, लेकिन ईश्वर न करे कि अगर झमाझम बारिश हो जाती है, तो फिर मैच में क्या होगा, यह हम आपको बताते हैं. 

यह भी पढ़ें:  पंत की धोनी से तुलना करने पर बोले सौरव गांगुली, उमरान मलिक के लिए दी खास सलाह

...तो सुपर  ओवर से तय होगा मैच
पहली बात तो यह है कि नियमों के हिसाब से मैच में इतना समय जरूर हो कि दोनों टीमों के बीच पांच-पांच ओवरों का मैच खेला जा सके. और अगर अतिरिक्त समय मिलाकर ये दस ओवर फेंके जाने का भी समय नहीं होता है, तो फिर सुपर ओवर के जरिए मैच का परिणाम तय होगा.  

और अगर सुपर ओवर भी नहीं हुआ तो...
अगर बारिश सुपर ओवर को भी धो देता है, तो फिर लीग चरण में सबसे ऊपर रहने वाली टीम क्वालीफायर-2 में इंट्री कर लेगी. अब जबकि लखनऊ के 14 मैचों में 18 प्वाइंट्स हैं और उसके पास आरसीबी से दो अंक ज्यादा हैं, तो साफ है कि फैफ डु प्लेसी की बेंगलोर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और केएल राहुल की लखनऊ क्वालीफायर-2 में जगह बना लेगी. 

यह भी पढ़ें:  अगर आरसीबी के गेंदबाजों ने नहीं दिखायी यह पावर, तो आज होगी बहुत ही मुश्किल

इस समय के बाद नहीं खेला जाएगा मैच 
वहीं, अगर ऐसा होता है कि एक पारी पूरी हो जाती है और दूसरी पारी में खेल नहीं हो पाता है, तो मैच का परिणाम डीएलएस मैथड से होगा. वहीं, आईपीएल के नियमों के हिसाब से इलिमिनेटर को मिलाकर शुरुआती तीन मुकाबले  बिना कोई ओवर गंवाए अधिक से अधिक 9:40 बजे से खेला जा सकता है, जबकि फाइनल के लिए यह समय 10:10 है. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
"अनएवलेबल मैसेज" के बाद चेन्नई कर रहा धोनी की इस बात का इंतजार, अब जल्द होगी अहम बैठक
LSG vs RCB, Eliminator: इस सूरत में आरसीबी हो जाएगा आईपीएल से बाहर, आपके जानने के लिए और भी बहुत कुछ है यहां
10 Lowest Total in Test History, New Zealand Top List with 26, Not Just India, Australia England Also in List
Next Article
Lowest Total in Test History: टेस्ट इतिहास के 10 सबसे कम स्कोर, 26 पर ही ऑल-आउट हुई थी यह टीम, लिस्ट में भारत ही नहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड भी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com