
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के आखिरी और अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया. जितेश शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार का इस्तेमाल पहले या दूसरे गेंदबाजी विकल्प के लिए नहीं बल्कि चौथे गेंदबाजी विकल्प के तौर पर किया. भुवनेश्वर के करियर में ऐसा सिर्फ छठी बार हुआ है. वहीं यह 10 बाद ऐसा हुआ है जब भुवनेश्वर ने आईपीएल में गेंदबाजी की शुरुआत नहीं की हो. उन्होंने 2015 में आखिरी बार ऐसा किया था, जब दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइडर्स हैदराबाद के बीच विशाखापत्तनम में हुए मुकाबले में प्रवीण कुमार और डेल स्टेन ने उनसे आगे गेंदबाजी की.
चौथे गेंदबाजी विकल्प भुवनेश्वर कुमार
जितेश शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और उन्होंने नुवान तुषारा को पहला ओवर फेंकने के लिए गेंद थमाई. इसके बाद दूसरा ओवर क्रुणाल पांड्या ने फेंका. तीसरा ओवर नुवान तुषारा ने फेंका और उसके बाद चौथा ओवर फेंकने यश दयाल आए. इसके बाद जितेश भुवनेश्वर के पास गए. भुवनेश्वर को चौथे गेंदबाजी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया गया और वो मैच का पांचवां ओवर फेंकने आए.
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में चौथे गेंदबाजी विकल्प
- 1/19(3) बनाम केकेआर, नवी मुंबई, 2011
- 1/34(4) बनाम डीसीएच, पुणे, 2012
- 1/22(4) बनाम डीसीएच, कटक, 2012
- 2/9(3) बनाम एमआई, पुणे, 2012
- 1/23(4) बनाम केकेआर, पुणे, 2012
- बनाम एलएसजी, लखनऊ, 2025
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में किया जाएगा सेना के शौर्य को सलाम, BCCI ने बनाया स्पेशल प्लान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं