जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में हार्दिक पंड्या का एक नया रूप करोड़ों फैंस को देखने मिला है. और रूप यह है कि गुजरात टाइटंस के कप्तान ने जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में अभी तक खेले 11 मैचों में एक जिम्मेदार बल्लेबाज के रूप में ज्यादातर नंबर तीन या चार पर बल्लेबाजी की. इसका फायदा भी उन्हें मिला है और अभी तक वह 11 मैचों में 38.22 के औसत से 344 रन बना चुके हैं. इसमें उनके तीन अर्द्धशतक भी शामिल हैं, लेकिन सोमवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद अब हार्दिक को लेकर पुराना सवाल सतह पर आ गया और प्रशंसक उन्हें लेकर चर्चा करने लग गए हैं.
यह भी पढ़ें: आवेश खान की गेंद पर आउट होते ही दिल टूटा हार्दिक पंड्या का, विश्वास ही नहीं कर पाए- Video
सोमवार को प्ले-ऑफ के टिकट की लड़ाई में टॉस जीतने के बाद जब हार्दिक पंड्या ने पहले बल्ला थामा, तो उनके चाहने वाले उम्मीद कर रहे थे कि गुजरात कप्तान के बल्ले से एक अच्छी पारी देखने को मिलेगी, लेकिन आवेश खान की गेंद पर शॉट के लिए जगह कम होने के बावजूद वह कट खेलने के लिए गए, तो विकेट के पीछे लपके गए.
Last five knocks of Hardik Pandya in the ongoing season :
— Jovin Chacko JC (@JovinChacko) May 10, 2022
11(13)
23(14)
1(7)
3(5)
10(6)
Does Team India really need to accommodate him in the playing 11?
He is not even fit to bowl still...#ipl #IPL2022 #HardikPandya #finisher #TeamIndia #GTvLSG #LSGvsGT #lsg #GT #AavaDe
और महज 13 रन बनाने के बाद यह लगातार पांचवीं ऐसी पारी रही, जिसमें हार्दिक के हिस्से में नाकामी आयी. इस पहलू ने फैंस को सोशल मीडिया पर सवाल उठाने की ठोस वजह दे दी. बता दें कि हार्दिक ने पिछली पांच पारियों में 10, 3, 1, 23 और 11 का स्कोर किया है. जाहिर कि नंबर तीन बल्लेबाज के रूप में यह एक भरोसमेंद बात किसी भी टीम के लिए नहीं है. लेकिन इस सवाल इससे आगे का और बड़ा है.
यह भी पढ़ें: सहवाग ने की थी पंजाब विकेटकीपर की जमकर तारीफ, जितेश ने बताया शॉटों की विविधता का राज
दरअसल बात यह है कि इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होने जा रहा है. वहीं, हार्दिक पांड्या ने इन पिछले पांच मैचों में गेंदबाजी भी नहीं की है. ऐसे में सवाल लगभग उसी दिशा में जा रहा है, जहां यह पिछले आईपीएल के समय और टी20 विश्व कप के दौरानन खड़ा था. सवाल यह है कि अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं करेंगे, तो विश्व कप टीम में कैसे समायोजित होंगे. और अगर वह नंबर तीन पर खेलकर रनों का जमावड़ा लगा भी देंगे, तो क्या उन्हें इसी आधार पर भारतीय टीम में जगह मिल जाएगी. कारण यह है कि बतौर फिनिशर निचले क्रम में सेलेक्टर्स उन्हें किस आधार पर जगह देंगे. अब यह तो फैंस अभी भी नहीं भूले हैं कि पिछले आईपीएल में हार्दिक ने एक भी गेंद नहीं फेंकी थी, तो वहीं जब टी20 विश्व कप के लिए उनका चयन हुआ था, तो इस फैसले की चौतरफा आलोचना हुई थी. और पूर्व कोच रवि शास्त्री को बचाव करना खासा मुश्किल हो गया था.
हार्दिक का अब मजाक भी बननना शुरू हो गया है
Old Hardik Pandya is back
— Rafa_21 (@RafaNad21) May 10, 2022
VIDEO: सोमवार को बुमराह की मेहनत बेकार चली गयी. जानिए कि कहां क्या गलत गया. बाकी VIDEO देखने के लिए हमारा यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं