
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs LSG) ने लखनऊ के घरेलू मैदान पर उसे रोमांचक मैच में 12 रन से हरा दिया. और लंबे समय बाद ऐसा देखने को मिला जब पूर्व कप्तान एमएस धोनी (नााबद 26 रन, 11 गेंद, 4 चौके,1 छ्क्का) ने हाथ दिखाए. धोनी के बल्ले का आतिशी अंदाज देखने को मिला, जीत आई, तो फिर सारे कैमरे धोनी के इर्द-गिर्द सिमट गए. सारी चर्चा माही पर केंद्रित हो गई. मैच खत्म होने के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी पूर्व कप्तान से काफी देर बात कर 'ज्ञान' लिया. और दोनों के बीच काफी देर हुई इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
This Run out was smoother. 💛💥pic.twitter.com/ftu0oawoHu
— Abhinav MSDian™ (@Abhinav_hariom) April 15, 2025
पंत और धोनी के बीच बातचीत माही के हाथों अब्दुल समद के हैरतअंगेज रनआउट होने को लेकर रही. पंत इसी बार में धोनी से चर्चा करते रहे. वह बहुत ही ज्यादा उत्सुक थे,तो धोनी ने बताया कि उन्होंने अब्दुल को कैसे 'नो-लुक' रन आउट किया. और धोनी ने जिस विनम्रता से कौशल को छिपाने की कोशिश की, उस पर जहीर भी हैरान रन गए. और वह धोनी की अंदाज की मिमिक्री करते दिखाई पड़े.
"Lage jaa rahi hai" Smooth Rishabh bhai, smooth pic.twitter.com/8AlKiOF1x9
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 15, 2025
धोनी ने कहा, 'विकेट देखा, तो मार दिया. लग गया, नहीं लगा, वह अलग बात है.', धोनी ने बेहतरीन अंदाज में ऐसी विनम्रता दिखाई, तो जहीर भी उनकी मिमिक्री करे बिना नहीं रहे सके. इसके बाद पंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
पंत ने माही के थ्रो को स्वीकारते हुए और हंसते हुए धोनी से कहा, 'लगे ही जा रही है न आपकी. मैं बहुत ही नजदीक था. इसलिए तेज दौड़ा. मैं चिंतित था कि मैं रन आउट हो जाऊंगा.'
पंत जहां खड़े हो जाते हैं, वहां नई-नई लाइने अपने आप ही पैदा हो जाती हैं
Lage jaa rahi hai😂
— देवनागरी (@devnagariii) April 15, 2025
हां दिग्गज खिलाड़ियों के बीच बातचीत तो बहुत ही फनी ही रहे. वैसे जहां ऋषभ पंत हों और वहां फन न हो, ऐसा कैसे हो सकता है
Crazy conversations between legends
— Nicky (@NickyReplies) April 15, 2025
कुल मिलाकर फैंस इस बातचीत का जमकर आनंद ले रहे हैं
😄❤️
— Ishan Joshi (@ishanjoshii) April 15, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं