
सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लंबे समय बाद एक बार फिर से आकर्षण चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चुरा लिया. चेन्नई ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स के घरेलू मैदान पर उसे 12 रन से हराया, तो लंबे समय बाद धोनी ने 11 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के से नाबाद 26 रन बनाए, तो स्टेडियम धोनी-धोनी के नारों से गूंज उठा. और वह शिवम दुबे के साथ 3 गेंद और 5 विकेट बाकी रहते हुए चेन्नई को जीत दिलाकर ही लौटे, तो वहीं इससे पहली पाली में धोनी ने वह कारनामा कर दिखाया, जो टूर्नामेंट के 17 साल के इतिहास में पहले कोई नहीं कर सका.
धोनी ने रच दिया इतिहास
दरअसल लखनऊ की बैटिंग के दौरान जब धोनी ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर आयुष बडोनी को स्टंप किया, तो वह टूर्नामेंट में 200वां शिकार करने वाले मेगा इवेंट के पहले विकेटकीपर बन गए. उनके बाद दूसरा नंबर आईपीएल से संन्यास ले चुके दिनेश कार्तिक का है, जिनके खाते में 182 शिका जमा हैं. मतलब धोनी को दूर-दूर तक कोई चैलेंज नहीं है. चलिए जान लीजिए कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप 5 विकेटकीपर कौन हैं.
खिलाड़ी शिकार कैच स्टंप
धोनी 200 154 46
दिनेश कार्तिक 182 145 37
एबीडि विलियर्स 126 118 8
रॉबिन उथप्पा 124 92 32
रिद्धिमान साहा 118 92 26
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं