विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2023

LSG New Jersey : लखनऊ सुपर जायंट्स ने लॉन्च की IPL 2023 के लिए नई जर्सी, देखें Latest Photos

आईपीएल सीज़न 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने नई जर्सी लांच की है. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.

LSG New Jersey : लखनऊ सुपर जायंट्स ने लॉन्च की IPL 2023 के लिए नई जर्सी, देखें Latest Photos
लखनऊ सुपर जायंट्स ने लॉन्च की IPL 2023 के लिए नई जर्सी,
नई दिल्ली:

LSG New Jersey Launched: आईपीएल (IPL) सीज़न 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने नई जर्सी लांच की है.जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. खास बात ये है कि जर्सी लॉन्च के समय बीसीसीआई के सचिव जय शाह, टीम के मालिक संजीव गोयंका, मेंटर गौतम गंभीर और कप्तान के एल राहुल मौजूद थे. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.  होली के अवसर पर आगामी सीज़न के लिए जर्सी लॉन्च करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि नया रंग, नया जोश, नई उम्मीद, नया अंदाज़. इसके अलावा एक वीडियो शेयर कर जर्सी को लॉन्च किया गया है. इससे पहले ट्वीट कर लिखा है कि लेडीज़ एंड जेंटलमेंस ये है लखनऊ का गौरव. 

आईपीएल के 15 वे सीजन में लखनऊ की टीम ने शानदार आगाज़ किया था, जहां टीम अपने पहले ही सीजन में एलिमिनेटर राउंड तक पहुंची थी लेकिन उसे आरसीबी से 18 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. गौतम गंभीर की मेंटरशिप में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया . अब आईपीएल का 16वां सीज़न 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पहला मुकाबला मार्च 31 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. 

जर्सी अनावरण समारोह के बाद गौतम गंभीर, केएल राहुल और संजीव गोयनका ने बात की कि इस सीजन में एलएसजी से क्या उम्मीद की जा सकती है. टीम के मेंटर गंभीर ने इस तथ्य पर जोर दिया कि एलएसजी के लिए निरंतरता महत्वपूर्ण होगी. परिस्थितियां पिछले सीजन से अलग होंगी. इस प्रकार, अनुकूलता उनके पक्ष में परिणाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

इसे हासिल करने के लिए एलएसजी के कोच और मेनेजमेंट अहम भूमिका निभाएंगे. जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर इस सीजन के लिए एलएसजी के मुख्य कोच होंगे और एंडी बिकेल गेंदबाजी कोच के रूप में काम करेंगे. अन्य कोचों में सहायक कोच के रूप में विजय दहिया,फील्डिंग कोच के रूप में रिचर्ड हल्सल और अंत में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में वॉरेन एंड्रयूज शामिल हैं.

इस सीज़न के लिए एलएसजी टीम:

केएल राहुल, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक

--- ये भी पढ़ें ---

* BAN vs ENG ODI: शाकिब अल हसन का विश्व क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वनडे में रच दिया इतिहास
* MI vs RCB: ऋचा घोष को अंपायर ने दिया नॉटआउट तो हरमनप्रीत ने लिया रिव्यू, DRS पर मचा बवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com