विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2022

LPL: लंका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के प्रयास की होगी जांच

खेल मंत्रालय की भ्रष्टाचार निवारण इकाई ने हाल ही में संपन्न लंका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के कथित प्रयास की जांच शुरू कर दी है

LPL: लंका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के प्रयास की होगी जांच
क्रिकेट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लंका प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग का प्रयास
खेल मंत्रालय की भ्रष्टाचार निवारण इकाई ने जांच की शुरू
जगत फोंसेका को मिली थी शिकायत
कोलंबो:

खेल मंत्रालय की भ्रष्टाचार निवारण इकाई ने हाल ही में संपन्न लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में मैच फिक्सिंग के कथित प्रयास की जांच शुरू कर दी है. इकाई के प्रमुख जगत फोंसेका ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए संपर्क किए जाने के बाद एक प्रमुख राष्ट्रीय बल्लेबाज ने उनके पास शिकायत दर्ज कराई है. 

फोंसेका ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने हमें बताया कि कीमती रत्नों से जुड़े एक अमीर व्यवसायी के बेटे और उसके एक दोस्त ने खिलाड़ी से ऐसा करने के लिए संपर्क किया था. हमने अपनी बात पूरी कर ली है और अटॉर्नी जनरल को कागजात भेज दिए हैं.''

IPL 2022 Mega Auction: कब और कहां देखें LIVE आईपीएल मेगा ऑक्शन

T20 लीग का दूसरा सत्र दिसंबर में हुआ था और टूर्नामेंट में पांच टीमों ने भाग लिया था. इसमें कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था. 

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com