
IND vs AUS 3rd Test: भारत तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को यहां दूसरी पारी में 163 रन ही बना सका जिससे ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 64 रन देकर आठ विकेट चटकाए. भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 59 रन की पारी खेली. अब भारत के गेंदबाजों पर जिम्मेदारी होगी कि वो कमाल की गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलया को 76 रन से पहले रोक दे.
141 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ना होगा.
भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट मैच जीतना है तो 141 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ना होगा. बत दें कि टेस्ट में सबसे कम रन के लक्ष्य को डिफेंड करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास हैं. टीम ऑस्ट्रेलिया ने 1882 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 85 रन के लक्ष्य को डिफेंड करने में सफल रही थी.
भारत ने 107 रन के लक्ष्य को किया है डिफेंड
भारतीय टीम ने अबतक टेस्ट में 107 रन के लक्ष्य को डिफेंड कर जीत हासिल की है. साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 107 रन के लक्ष्य को डिफेंड किया था और जीत हासिल की थी. ऐसे में इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों को टेस्ट मैच जीतना है तो करिश्मा करना होगा.
टेस्ट क्रिकेट में डिफेंड किया गया सबसे कम टारगेट
लक्ष्य
85 ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, द ओवल 1882
99 वेस्ट इंडीज vs जिम्बाब्वे, क्वींस पार्क ओवल 2000
107 भारत vs ऑस्ट्रेलिया, वानखेड़े स्टेडियम 2004
111 इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 1887
111 इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, द ओवल 1896
--- ये भी पढ़ें ---
* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi