India vs England 3rd T20I Live Ind vs Eng 3rd T20I: जोस बटलर (Jos Buttler) के धमाकेदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टी-20 में 8 विकेट से हरा दिया. बटलर ने ताबड़तोड़ 83 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिला दी. बटलर ने अपने टी20 इंटरनेशनल का 11वां अर्धशतक जमाया और 83 रन बनाकर नाबाद रहे. बटलर के अलावा बेयरस्टो ने 28 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. डेविड मलान ने 18 और जेसन रॉय ने 9 रन बनाए. भारत की ओर से चहल और सुंदर को 1-1 विकेट मिला. इंग्लैंड के बटलर ने अकेले दम पर तूफानी पारी खेलकर भारत को मैच से बाहर कर दिया. हालांकि भारतीय खिलाड़़ियों की फील्डिंग भी काफी खराब रही और काफी कैच छूटे, कोहली ने भी बटलर का कैच छोड़ा. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड 5 टी-20 सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है. टी-20 इंटरनेशनल में बटलर का यह सर्वोच्च स्कोर है. अपनी पारी में जोस ने केवल 52 गेंद का सामना किया और 5 चौके और 4 छक्के जमाए.
Ind vs Eng: विराट कोहली ने क्रीज पर चलते हए जमाया हैरत भरा छक्का, देखता रह गया गेंदबाज..देखें Video
इससे पहले भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए. भारत की ओर से विराट कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 27वां अर्धशतक जमाया. शुरूआती विकेट जल्दी गिरने के बाद कोहली एक छोर से अपना विकेट बचाए रखने में सफल रहे. आखिरी समय में कोहली और हार्दिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसके कारण भारतीय टीम 156 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. हार्दिक ने 15 गेंद पर 17 रनों की पारी खेली. कोहली ने 46 गेंद पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली, इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे, क्रिस जॉर्डन को 2 विकेट मिला. ऋषभ पंत रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे.
Master class from @imVkohli #INDvENG pic.twitter.com/zOHNL8ngzj
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 16, 2021
Ind vs Eng: विराट कोहली ने क्रीज पर चलते हए जमाया हैरत भरा छक्का, देखता रह गेंदबाज..देखें Video
Virat Kohli's pure master class in wood's over...
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 16, 2021
भारतीय टीम की शुरूआत काफी खराब रही थी. भारत के ओपनर केएल राहुल एक बार फिर असफल रहे और बिना रन बनाए आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 15 रन बनाकर आउट हुए. पिछले मैच के हीरो ईशान किशन भी सस्ते में आउट हुए. किशन ने 4 रन की पारी खेली, ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए लेकिन दुर्भाग्य से रन आउट हुए. लेकिन बाद में कोहली और हार्दिक ने तेजी से रन बनाकर भारत की पारी को 150 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई. स्कोरकार्ड
Gone
— ICC (@ICC) March 16, 2021
India lose their fourth wicket as Rishabh Pant is run out for 25. The hosts are 71/4 after 12 overs.
How many more can they add from here?#INDvENG | https://t.co/ijRJxQ94R9 pic.twitter.com/dx4WMk58FD
KL Rahul
— ICC (@ICC) March 16, 2021
Rohit Sharma
India have lost their openers early off Mark Wood!#INDvENG | https://t.co/ijRJxPRtsz pic.twitter.com/iFe8XE27ET
इससे पहले भारत की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई है. सूर्यकुमार यादव आजका मैच नहीं खेल रहे हैं. भारतीय पारी का आगाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने किया है. बता दें कि दूसरे टी-20 में सूर्य कुमार ने डेब्यू किया था. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गेन आज अपना 100वां इंटरनेशनल टी-20 मैच खेला.
ऐसे 5 फेमस क्रिकेटर जिन्होंने स्पोर्ट्स एंकर को बनाया अपना जीवनसाथी, देखें Photo
Hello & good evening from Ahmedabad! #TeamIndia gear up for the 3⃣rd @Paytm #INDvENG T20I at the @GCAMotera. pic.twitter.com/e2w5mIbE0K
— BCCI (@BCCI) March 16, 2021
Our captain
— England Cricket (@englandcricket) March 16, 2021
100 IT20 matches @Eoin16 pic.twitter.com/qX4TUWSDlT
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, विराट कोहली (c), ऋषभ पंत (w), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (W), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
3rd T20I Live Cricket Score Between India (IND) vs England (ENG), Straight From Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं