विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2018

IND vs WI 3rd ODI: विंडीज ने भारत को 43 रन से हराया, काम नहीं आया विराट का शतक

IND vs WI 3rd ODI: इस मैच के लिए भारत के दो स्ट्राइक गेंदबाज टीम में लौटे थे, लेकिन उसके बावजूद 43 रन से मिली यह हार भारत को विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर जगाने के लिए काफी है

IND vs WI 3rd ODI: विंडीज ने भारत को 43 रन से हराया, काम नहीं आया विराट का शतक
IND vs WI 3rd ODI: विराट कोहली का 38वां शततक टीम के लिए काम नहीं आया
  • विंडीज- (50 ओवरों में 9 पर 283 रन), होप 95, नर्स 40, बुमराह 35 पर 4
  • भारत- (47.4 में 243 रन), विराट 107, धवन 35, सैमुअल्स 12 पर 3
  • एश्ले नर्स बने मैन ऑफ द मैच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पुणे:

दूसरे वनडे टाई कराने में सफल होने के बाद मेहमान विंडीज ने पुणे में तीसरे डे-नाइट वनडे में भारत तो 43 रन के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. कप्तान विराट कोहली (107 रन, 119 गेंद, 10 चौके, 1 छक्का) का लगातार तीसरा और करियर का 38वां शतक भी टीम इंडिया का भला नहीं कर सका. 

पावर प्ले: 10 ओवर: रोहित व विराट ने उबारापारी दर पारी कोहली और विराट!विकेट पतन: 9-1 (रोहित, 1.6), 88-2 (धवन, 17.2), 135-3 (रायुडु, 25.4), 172-4 (पंत, 31.1), 194-5 (धोनी, 35.5),  215-6 (भुवनेश्वर, 40.2, 220-7 (विराट, 41.3), 225-8 (चहल, 42.6)

इनके अलावा हेटमायर ने 37 और कप्तान होल्डर ने भी 32 रन बनाए. इस कोशिश से वेस्टइंडीज 50 ओवरों में 9 विकेट पर 283 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. टीम इंडिया के लिए पहली पारी का सकारात्मक जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी रही, जिन्होंने लंबे ब्रेक के बाद वापसी करते हुए चार विकेट चटकाए. हालांकि, भुवनेश्वर खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने कोटे के 10 ओवरों में 70 रन दिए और सिर्फ एक विकेट लिया. कुलदीप यादव भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे.  


पावर प्ले: बुमराह की बल्ले-बल्ले, धोनी का कैच
कुलदीप का मध्यक्रम पर वारशतक से चूक गए होप !नर्स की आतिशी पारीविकेट पतन-1 25-1 (चंद्रपाल, 5.5), 38-2 (पॉवेल, 8.1), 55-3 (सैमुअल्स, 13.1), 111-4 (हेटमायर, 19.3), 121-5 (पॉवेल, 23.4),  197-6 (होल्टर, 38.3), 217-7 (फेबियन, 41.3), 227-8 (होप, 43.5), 283-9 (नर्स, 49.5)भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडु, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल वेस्टइंडीज : जैसन होल्डर (कप्तान), कीरेन पॉवेल,चंद्रपाल हेमराज,शाई होप,मर्लोन सैमुअल्स,शिमरोन हेटमायर,फेबियन एलेन,एशले नर्स,केमार रोच और ओबेड मैक्कॉयVIDEO: विराट के  बारे में रात्रा ने जो इंग्लैंड दौरे से पहले कहा, वह सही निकला. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com