
विराट कोहली के विंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के तहत पुणे में खेले गए तीसरे डे-नाइट (मैच रिपोर्ट) मुकाबले में लगातार तीसरा शतक जड़ने के बाद अब सचिन के कट्टटर प्रशंसकों के बीच भी यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि विराट कोहली ही वह बल्लेबाज हैं, जो सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. सभी अनुमान लगा रहे हैं. अब हम आपको बताएंगे कि विराट कोहली रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ेंगे, बल्कि कितनी पारियां पहले कोहली सचिन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे.
Guwahati
— BCCI (@BCCI) October 27, 2018
Visakhapatnam
Pune @imVkohli with three ODI centuries in a row, the first India batsman to achieve the feat!! pic.twitter.com/X5Zwma8QMe
साल 2018 में तो मानो विराट के बल्ले से निकल रही आग की लपटों ने दुनिया भर के गेंदबाजों को झुलसा दिया है. इस साल सिर्फ 12 पारियों बना चुके हैं 1,146 रन. और उनका औसत है 163.71, तो वहीं पिछली दस पारियों में वह वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. आखिरी दस पारियों में विराट ने जड़ डाले हैं 995 रन.
There's no stopping Virat Kohli!
— ICC (@ICC) October 28, 2018
br>
The India captain becomes the 10th man to score three centuries on the bounce in ODIs.
DETAILS https://t.co/CbxSGwNQPw pic.twitter.com/aaKF921yPk
क्रिकेटप्रेमी से लेकर पत्रकार हैरान हैं. कोई हंसी-मजाक में कह रहा है कि कोहली नाश्ते में क्या खाते हैं, तो शोएब अख्तर जैसे दिग्गज ने उन्हें महान नई रन मशीन करार देते हुए उनके शतकों की भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारतीय कप्तान करियर में 120 शतक जड़ेंगे.
The trajectory of Virat Kohli's career ODI runs in this graphic (built by @usmaanalii) illustrate how fast he is scoring relative to other 10,000 run players. If he scores at his current rate he will pass Sachin Tendulkar's runs in 79 fewer innings than it took Tendulkar. #INDvWI pic.twitter.com/HsrPi0K51g
— Freddie Wilde (@fwildecricket) October 28, 2018
बहरहाल, अब आंकड़ेविद ने यह बताया है कि विराट कोहली सचिन की तुलना में उनके द्वारा ली गई कितनी कम पारियों से पहले मास्टर ब्लास्टर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. निश्चित ही, यह विराट खबर सचिन तेंदुलकर के प्रशंसकों को थोड़ा चिंतित करने वाली है.
VIDEO: तीसरे वनडे में हार के बाद सुनिए कि विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं टीम इंडिया के बारे में
उस्मान ने ग्राफिक्स के जरिए बताने की कोशिश की है कि अगर और अगर विराट कोहली इसी गति से आने वाले समय में बैटिंग करते हैं, जैसी उन्होंने अभी तक की है, तो वह सचिन द्वारा ली गई कुल पारियों के मुकाबले 79 पारियां पहले उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. जाहिर है कि कोहली की शतकों की गति अद्भुत है. यही वजह कि कोहली ने सचिन के मुकाबले करीब 40 पारियां पहले ही दस हजार इंटरनेशलन रन पूरे कर लिए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं