विज्ञापन
5 years ago

IPL 2020 के तीसरे मैच में विराट कोहली की बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराकर अपना विजयी अभियान शुरू किया.  बेंगलोर ने हैदराबाद से पहले बैटिंग का न्योता पाते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए. एबी  डिविलियर्स ने पहले ही मैच में जलवा दिखाते हुए 30 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. जवाब में हैदराबाद की टीम 19.4 ओवरों में 153 रन बनाकर आउट हो गई. उसके लिए बैर्यस्टो ने 43 गेंदों पर 61 रन बनाकर जरूर टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन बैर्यस्टो आउट हुए, तो लगातार विकेटों का गिरना शुरू हो गया. मैच का टर्निंग प्वाइंट युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने फेंके पारी के 16वें ओवर में बैर्यस्टो और विजय शंकर को आउट कर हैदराबाद की उम्मीदों को ऐसा झटका किया कि यहां से यह टीम उबर ही नहीं सकी.  

गुड नाइट!
कल आपसे फिर मुलाकात होगी...शुभ रात्रि...अपना ध्यान रखिए..कोविड से बचिए..और कल राजस्थान और चेन्नई के मैच में हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़िए...गुड नाइट
बेगलोर का विजयी आगाज
19.4 स्टेन की चौथी गेंद पर संदीप शर्मा लपके गए विराट कोहली के हाथों..और इसी के साथ बेंगलोर ने मैच जीत लिया...
आखिरी ओवर में 18 रन बनाने होंगे हैदराबाद को
आखिरी जोड़ी है हैदराबाद की पिच पर..हमें ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं...मैच का परिणाम आप समझ सकते हैं..!!
नवदीप ने नए दीप जला दिए!
18वें ओवर में 2 विकेट लिए नवदीप ने...हैदराबाद की उम्मीद राशिद खान को भी बोल्ड कर दिया...आखिरी 2 ओवर में हैदराबाद को चाहिए 22 रन..मुश्किल काम..

गति से मात खा गए भुवनेश्वर..
17.4 सैनी की गेंद कुछ यॉर्कर जैसी थी..लेकिन यह गति थी, जो भुवनेश्वर को बीट करती हुई स्टंप बिखेर गई...हैदराबाद की मुसीबत बढ़ गई
एक और अटपटा विकेट
16.6 अभिषेक शर्मा का यह रन आउट होना भी याद रहेगा....हैदराबाद को यहां से चाहिए 18 गेंदों पर 29 रन.
अरे ये क्या हुआ..!
16.3 प्रियम गर्ग अटपटे अंदाज में बोल्ड हो गए..सिर्फ 11 रन का योगदान दिया..
चहल ने तो चीख निकाल दी बेंगलोर की !
15.3 गुगली समझ में नहीं आयी विजय शंकर को..ड्राइव करने गए बोल्ड हो गए...लगातार दूसरा विकेट चहल का..
बैर्यस्टो की बोलती बंद!
15.2 लंबाई से खेलते हैं चहल...घुमाकर गोली देते हैं बल्लेबाज को...बैर्यस्टो ने उड़ाने की कोशिश की...बोल्ड हो गए..
स्टेन को मिला काफी पेन
15.0 बैर्यस्टो और प्रियम गर्ग ने मिलकर 12 रन बटोर लिए इस ओवर में..यहां से हैदराबाद को चाहिए 30 गेंदों पर 43 रन..
बैर्यस्टो का पचासा
13.3 गेंद पर पुल करके चौका जड़ा ..और सिर्फ 37 गेंद पर पचासा जड़ डाला बैर्यस्टो ने...क्या बल्लेबाजी कर रहे हैं..
शिवम दुबे की इंट्री हो गई
अब दुबे जी चौबे जी बनते हैं या छब्बे, थोड़ी देर में पता चल जाएगा..13वां ओवर डाल रहे हैं...
मुझको पांडे जी माफ करना...
11.6 इस ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने पांडे जी से यही कहा होगा! शॉट खेला, लेकिन गलत और लांगऑन के हाथ में आसान कैच थमा दिया...
चहल अपना काम कर रहे!
10.0 वें ओवर में चहल की चालाकी, लंबाई और फ्लाइट का मिश्रण..सिर्फ 6 रन दिए चहल ने...
उमेश की पिटाई..स्ट्रेटिजिक टाइम
चौथी गेंद पर बैर्यस्टो का बेहतरीन छक्का...तो फिर भाग्य से आया चौका..रन आएं, कैसे भी आएं..बहाव रनों का जारी..हैदराबाद मजबूती से आगे बढ़ता हुआ..9 ओवर बाद 1 पर 72
किफायती ओवर चहल का
8.0 पहले ही ओवर में चहल ने 4 रन दिए, तो इससे अच्छी बाद कोहली के लिए क्या हो सकती है...आगे-आगे देखते हैं चहल की चाल और धार दोनों...
चहल आ गए
आठवां ओवर चहल लेकर आए हैं...क्या बेंगलोर चहकेगा..चलिए देखते हैं...
वॉशिंगटन सुंदर का स्वागत स्वैग से!
6.2 यह पांडे जी का स्वैग है..! मिडऑन के ऊपर से भेज दिया पांडे जी ने..वाह लगे रहो जी!
पावर-प्ले खत्म
और शुरुआती छह ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर है 1 विकेट पर 48 रन..बुनियाद अच्छी है!!
पांडे जी छोड़ रहे पटाखे!
4.2 उमेश यादव की शुरुआती दोनो गेंदे लेग साइड पर..दोनों पर चौके जड़ दिए मनीष पांडे ने..वाह पांडे जी!!
सैनी विश्वस्त दिख रहे
4.0 नवदीप सैनी..गति के लिए जाने जाते हैं...अच्छी गति का मिश्रण दिखाया नवदीप ने. रन दिए 4..अच्छी शुरुआत
मनीष पांडे का बेहतरीन चौका
1.4 स्टेन की गेंद लेग साइड पर थी..पैरों पर थी और मिडऑन के बराबर से उठाकर खेल दिया पांडे जी ने...4 रन ..
नसीब बेंगलोर का.बदनसीबी वॉर्नर की
1.4 रन आउट हो गए डेविड वॉर्नर...बैर्यस्टो ने शॉट खेला..उमेश ने रोकने की कोशिश की..गेंद हाथ से लगकर स्टंप बिखेर गई..वॉर्नर क्रीज के बाहर खड़े थे..
नसीब बेंगलोर का.बदनसीबी वॉर्नर की
1.4 रन आउट हो गए डेविड वॉर्नर...बैर्यस्टो ने शॉट खेला..उमेश ने रोकने की कोशिश की..गेंद हाथ से लगकर स्टंप बिखेर गई..वॉर्नर क्रीज के बाहर खड़े थे..
बैर्यस्टो ने टांग दिया स्कवॉर लेग के ऊपर से
1.3 शॉर्ट पिच यहां अपराध है...वह भी बैर्यस्टो के सामने....पूरा दंड दिया
वॉर्नर शुरू से ही वॉट लगाने के मूड में !
1.0 एक चौके सहित 6 रन आए पहले ओवर में...वॉर्नर का चौके का अंदाज मूड बताने को काफी है...
हैदराबाद के ओपनर क्रीज पर
डेल स्टेन पहला ओवर डाल रहे हैं बेंगलोर के लिए...हैदराबाद के सामने है 164 का टारगेट
हैदराबाद को बनाने होंगे 164 रन
डिविलियर्स लौटे पवेलियन
19.3 रन आउट हो गए एबी..लेकिन 30 गेंदों पर 51 रन बनाकर...
महंगा ओवर
19.0 दो छक्कों से 14 रन लूट लिए बेंगलोर ने..स्कोर है 3 पर 155
महंगा ओवर
19.0 दो छक्कों से 14 रन लूट लिए बेंगलोर ने..स्कोर है 3 पर 155
संदीप शर्मा को लंबा टांग दिया एबी ने
18.3 इतनी जगह अगर एबी को मिलेगी, तो हो सकता है कि गेंद एक बार को स्टेडियम से भी पार चली जाए...संदीप शर्मा ने जरूरत से ज्यादा जगह दे दी..
डिविलियर्स चौका!
17.2 युवा लेफ्टी नटराजन की गेंद पर उनके सिर के ऊपर से सामने दनदनाता हुआ चौका..एबी गति पकड रहे हैं...
भुवनेश्वर का किफायती ओवर
17.0 वें ओवर में भुवी डिविलियर्स से चौका नहीं खाते, तो रन और भी कम आते...अनुभव दिखा रहे भुवी..
आखिरी 4 ओवर बचे हैं बेंगलोर की पारी के
..और बेंगलोर का स्कोर है..3 विकेट पर 124 रन..एबी और शिवम दुबे हैं क्रीज पर...
कोहली की पारी खत्म
15.5 नटराजन ने यह गेंद धीमी गति से की..कोहली का बल्ला अपनी गति से चला...मिसटाइम..गेंद चली गई डीप मिडविकेट के हाथ में..14 रन कोहली के
डिविलियर्स के तेवर शुरू
15.3 लेफ्टी नटराजन को कवर के ऊपर से भेज दिया चार रन के लिए डिविलियर्स ने..
राशिद लय में नहीं दिख रहे..
13.0 ये वह राशिद नहीं हैं, जिन्हें हम जानते हैं..शायद वजह यह है कि लॉकडाउन के कारण क्रिकेट से दूर रहे...लय पाने में समय लगेगा..7 रन दिए इस ओवर में
हैदराबाद को मिले लगातार 2 विकेट
पहले विजय शंकर ने देवदत्त को बोल्ड किया, तो अभिषेक ने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर एरॉन फिंच को एलबीडब्ल्यू कर दिया..
हैदराबाद को लगातार 2 विकेट मिले
पहले विजय शंकर ने देवदत्त को चलता किया, तो अगले ओवर की पहली गेंद पर अभिषक ने फिंच को एलबीडब्ल्यू कर दिया
युवा अभिषेक शर्मा आए हैं बॉलिंग करने
लेफ्टऑर्म स्पिनर हैं...देखने वाली बात होगी कि कितना असर छोड़ पाते है
महंगा ओवर रहा राशिद का..और स्ट्रेटेजिक टाइम आउट
9.0 वां ओवर राशिद का महंगा रहा..इस ओवर में 11 रन खा गए राशिद खान...
राशिद खान का किफायती ओवर
राशिद खान 7वां ओवर लेकर आए..अच्छा दिखाई पड़ रहे हैं राशिद..लेकिन गेंद को फ्लाइट नहीं दे रहे....शायद हालात का असर है...
बेंगलोर की ठोस शुरुआत
अनुभवी एरॉन फिंच और युवा देवदत्त ने बेंगलोर को ठोस शुरुआत दी है...5 ओवर में बिना नुकसान के 45 रन हो चुके हैं..
लक्ष्मण मंत्रणा का VIDEO
हैदराबाद के बैटिंग कोच हैं लक्ष्मण...वॉर्नर के साथ रणनीति पर बात कर रहे हैं..
विराट अनुभव में वॉर्नर पर भारी हैं!
आरसीबी स्टेडियम पहुंच चुकी है, VIDEO
जलवा-ए-कोहली देखिए

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: